Search

हैदरनगर: शिवालय में होली मिलन समारोह का आयोजन

Anuj Kumar Haidernagar (Palamu): हैदरनगर शहर के बड़ा शिवालय प्रांगण में गुरुवार को समाजसेवी प्रो. अरविन्द कुमार सिंह व बसंती देवी के सौजन्य से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उदघाटन थाना प्रभारी अजित कुमार मुंडा ने किया. समारोह में एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली पर्व का आगाज किया. उपस्थित वक्ताओं ने इस पर्व को पारंपरिक रूप में सौहार्दपूर्णपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने पर जोर दिया. इसे भी पढ़ें-   जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-demand-for-simplification-of-transport-rules-echoed-in-the-assembly/">जामताड़ा

: विधानसभा में गूंजी परिवहन नियमों के सरलीकरण की मांग   
इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रमुख व्यास सुरेन्द्र साहनी व सहयोगियों ने एक से बढ़कर एक होली के गीत गाये. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्टी के युवा नेता सूर्या सोनल सिंह, योगेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र सिंह, अनिल सिंह, कृष्णा सिंह, भोला सिंह, पवन कुमार, श्याम बिहारी मेहता,  अजित सिंह, संजय सिंह, डॉ. अमीनुल हक अंसारी, लड्डन, शमीम राइन, मनोज सिंह और लल्लू सिंह मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-  मसूरी">https://lagatar.in/pm-modi-told-civil-servants-in-mussoorie-understand-the-difference-between-file-and-field-the-pleasure-of-challenging-jobs-is-something-else/">मसूरी

में Civil Servants से पीएम मोदी ने कहा, फाइल और फील्ड के बीच का फर्क समझें , चैलेंजिंग जॉब का आनंद ही कुछ और होता है
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp