प्रशासनिक पदाधिकारियों को चेतावनी
जिला अध्यक्ष दिलीप चौधरी के द्वारा सरकार के अफसरशाही राज को चेतावनी देते हुए कहा कि जनता के साथ मनमानी रवैया बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. अपने कर्तव्य को पालन करने के लिए जनता के अधिकार को सरकार समझे. उनकी भावना के अनुकूल काम करे. प्रशासनिक पदाधिकारियों को चेतावनी दी जा रही है कि आप जनता के सेवक के रूप में कार्य करें न कि अफसरशाही दिखाएं. अन्यथा आजसू पार्टी सरकार एवं पदाधिकारियों के विरुद्ध आंदोलन के लिए विवश होगी. साथ ही सरकार की विफलताओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया. इस बैठक में तमाम आजसू पार्टी के कार्यकर्ता गण शामिल हुए. इसे भी पढ़ें - रूस">https://lagatar.in/america-imposed-sanctions-on-the-parts-of-ukraine-recognized-by-russia/">रूसने यूक्रेन के जिन हिस्सों को दी मान्यता, वहां अमेरिका ने लगाये प्रतिबंध wpse_comments_template

Leave a Comment