Search

हैदरनगर :  धन संग्रह एवं जन संग्रह को सफल बनाने लिए आजसू की समीक्षा बैठक संपन्न

Anuj Kumar  Haidernagar (Palamu) : हैदरनगर के देवी मंदिर प्रांगण में प्रखंड कमेटी आजसू पार्टी की समीक्षा बैठक मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष दिलीप चौधरी की उपस्थिति में हुई. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार रवि एवं संचालन पार्टी के सचिव पंकज कुमार रोशन के द्वारा किया गया. बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय समिति के सदस्य एवं प्रभारी हैदरनगर लोकेश कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष विशाल वर्मा, जिला सचिव अक्षय कुमार मेहता एवं संदीप पाल मुख्य रूप में शामिल हुए. समीक्षा बैठक में पार्टी के कार्यक्रम धन संग्रह एवं जन संग्रह को सफल बनाने लिए प्रखंड स्तर से पंचायत स्तर तक कार्ययोजना तैयार किया गया.  पंचायत स्तर पर कमेटी को मजबूत बनाने हेतु जिम्मेवारी तय की गयी.

प्रशासनिक पदाधिकारियों को चेतावनी

जिला अध्यक्ष दिलीप चौधरी के द्वारा सरकार के अफसरशाही राज को चेतावनी देते हुए कहा कि जनता के साथ मनमानी रवैया बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. अपने कर्तव्य को पालन करने के लिए जनता के अधिकार को सरकार समझे. उनकी भावना के अनुकूल काम करे. प्रशासनिक पदाधिकारियों को चेतावनी दी जा रही है कि आप जनता के सेवक के रूप में कार्य करें न कि अफसरशाही दिखाएं. अन्यथा आजसू पार्टी सरकार एवं पदाधिकारियों के विरुद्ध आंदोलन के लिए विवश होगी. साथ ही सरकार की विफलताओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया. इस बैठक में तमाम आजसू पार्टी के कार्यकर्ता गण शामिल हुए. इसे भी पढ़ें - रूस">https://lagatar.in/america-imposed-sanctions-on-the-parts-of-ukraine-recognized-by-russia/">रूस

ने यूक्रेन के जिन हिस्सों को दी मान्यता, वहां अमेरिका ने लगाये प्रतिबंध
wpse_comments_template

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp