Koderma : कोडरमा थर्मल पावर प्लांट से निकलने वाले फ्लाई ऐश के ट्रांसपोर्टिंग से स्थानीय हाइवा मालिकों को वंचित किए जाने का विरोध तेज हो गया है. हाइवा एसोसिएशन के बैनर तले हाइवा मालिकों का केटीपीएस के समक्ष रविवार को अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा. हाइवा मालिकों का कहना है कि स्थानीय हाइवा के मालिक विगत कई वर्षों से फ्लाई ऐश ट्रांसपोर्टिंग का काम कर रहे थे, लेकिन प्रबंधन द्वारा अचानक 25 सितंबर को बिना सूचना दिए स्थानीय हाइवा से ट्रांसपोर्टिंग बंद कर दिया गया. इसकी जगह पर हरियाणा और पंजाब से हाइवा लाकर ट्रांसपोर्टिंग का काम कराया जा रहा है. डीवीसी प्रबंधन शीघ्र इस पर विचार करें और फ्लाई ऐश ट्रांसपोर्टिंग में स्थानीय हाइवा को प्राथमिकता दिया जाये, अन्यथा उग्र होकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान सूरज कुमार, रतन कुमार, बलदेव कुमार, ऋषभ कुमार, महेंद्र यादव, दिवेश कुमार, नंदू राणा, राजेंद्र कुशवाहा, अख्तर अंसारी, महेश यादव सहित कई लोग उपस्थित थे.
चोरों ने गहना-बर्तन समेत लाखों के सामान की कर ली चोरी
koderma : मरकच्चो थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. चोरों ने बेखौफ होकर शनिवार की देर रात मरकच्चो उत्तरी पंचायत के कर्बला नगर में एक घर से लाखों की चोरी कर ली. दो दिनों के अंदर कर्बला नगर में चोरी की यह दूसरी घटना है. मामले को लेकर पीड़ित क़र्बला नगर निवासी अकबर मियां ने मरकच्चो थाना में आवेदन दिया है. दिए गए आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि शनिवार की रात वे लोग अपने घर में सो रहे थे. इसी दौरान देर रात को चोर उनके पुराने मकान का ताला तोड़ घर में घुस गए और बक्से को तोड़कर उसमें रखे कांसा के बर्तन तथा उसमें रखे आलामरी की चाभी निकाल अलमारी से सोने-चांदी के कई जेवरात व कपड़े चोरी कर ले गए. चोरी गए सामानों की कीमत तीन लाख से भी अधिक है. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पंहुच जानकारी ली. मालूम हो की दो दिन पूर्व भी क़र्बला नगर व पूनरवास में चोरों ने आधा दर्ज़न घरों से लाखों के सामान की चोरी कर ली थी. चोरी की घटना से ग्रामीण काफी भयभीत हैं. वहां लगातार हो रही चोरी की घटना पुलिस के लिए भी चुनौती बनी हुई है. पिछले कुछ दिनों में थाना क्षेत्र में आधा दर्ज़न से भी अधिक चोरी की घटना घट चुकी है. ग्रामीणों ने पुलिस से गश्ती बढ़ाने की मांग की है.
क्रिकेट टूर्नामेंट : उद्घाटन मैच में बरकट्ठा की टीम जीती
Koderma : जयनगर प्रखंड अंतर्गत गड़गी पानी टंकी मैदान में आजाद हिंद क्लब गड़गी के तत्वावधान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. मैच का उद्घाटन पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव व जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व बल्लेबाजी कर किया. वहीं अतिथियों को आज़ाद हिंद क्लब के लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया. उद्घाटन मैच टाइगर क्लब बरकट्ठा हजारीबाग बनाम गझंडी कोडरमा के बीच खेला गया. जिसमें गझंडी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 163 रन बनाए. 164 रनों के लक्ष्य को बरकट्ठा की टीम ने 5 विकेट खोकर 11.4 ओवर में हासिल कर मैच जीत लिया. मौके पर जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी, जिप सदस्य कुमकुम देवी, जिप सदस्य प्रतिनिधि सीके पांडेय, स्थानीय मुखिया फरीदा खातून, पूर्व मुखिया लखपत यादव, पूर्व मुखिया सह वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि घरौंजा अजय यादव, अंपायर लक्ष्मण यादव, सचिन यादव, सरफुद्दीन अंसारी, सुभाष यादव, डेगलाल चौधरी, पंकज यादव, विकाश यादव, अशोक यादव, सुरेश पांडेय, मुकेश यादव, गजाधर यादव, जितेंद्र चंद्रवंशी, राजेंद्र यादव, लक्ष्मण यादव, रामशरण यादव आदि भारी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : गोड्डा को जल्द मिलेगी नई ट्रेनों की सौगात- निशिकांत