Potka / Jamshedpur : कोवालाी थाना क्षेत्र के हाता-तिरिंग मुख्य मार्ग एनएच 220 पर हेंसड़ा के पास हाईवा और कार की सीधी टक्क्र में कार सवार हल्दीपोखर निवासी काली मंदिर के पुजारी प्रह्लाद शर्मा की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का जमशेदपुर के टीएमएच में इलाज चल रहा है. घटना के बाद से हल्दीपोखर बाजार को पूरी तरह बंद कर दिया गया है. लोगों ने टायर जलाकर और सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी हाईवा को ढूंढने और उसके मालिक को हल्दीपोखर बुलाने की मांग कर रहे हैं. हादसे के बाद घायलों को टीएमएच भेजे जाने के लिए एंबुलेंस के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. घटना अहले सुबह साढ़े चार बजे की बताई जा रही है, जबकि एंबुलेंस सुबह आठ बजे के करीब पहुंचा, जिसके बाद घायलों को अस्पताल भिजवाया जा सका. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि किसी बाइक सवार को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ है. [caption id="attachment_163494" align="aligncenter" width="300"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/hata1-300x142.jpg"
alt="" width="300" height="142" /> हल्दीपोखर में आगजनी कर प्रदर्शन करते स्थानीय लोग.[/caption]
हाइवा चालक वाहन लेकर घटनास्थल से हुआ फरार
मिली जानकारी के अनुसार पुजारी प्रह्लाद शर्मा को उनके परिजन इलाज के लिए शुक्रवार की सुबह सड़क मार्ग से कटक ले जा रहे थे. इसी दौरान हेंसड़ा के पास एक अनियंत्रित हाइवा ने कार को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद हाइवा चालक वाहन लेकर फरार हो गया. टक्कर में कार सवार प्रह्लाद र्श्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि श्यामल शर्मा, तनुजा शर्मा, प्रकाश शर्मा और चालक विभीषण कालिंदी गंभीर रूप से घायल हो गए. [caption id="attachment_163492" align="aligncenter" width="300"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/hata3-300x198.jpg"
alt="" width="300" height="198" /> इलाजरत घायल.[/caption] [wpse_comments_template]
Leave a Comment