Ranchi: कांग्रेस मुख्यालय में शुक्रवार को पूर्व मंत्री हाजी अब्दुल रज्जाक अंसारी की 108वीं जयंती मनाई गई. इसकी अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता रोशन लाल भाटिया ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव तथा झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर शामिल थे. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय हाजी अब्दुल रज्जाक अंसारी बुनकरों के मसीहा थे. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, और आर्थिक क्षेत्र में काफी कार्य किये और बुनकरों के हालात सुधारने के लिए पावर लूम की स्थापना की.
मीर ने कहा कि रज्जाक जीवन पर्यंत अंसारी मोमिन बिरादरी के उत्थान के लिए काम किया. आज इरबा मेडिकल हब के रूप में जाना जाता है. मौके पर मंजूर अहमद अंसारी ने बुनकरों के उत्थान के लिए सरकारी सहायता की मांग की. इस पर गुलाम अहमद मीर ने सकारात्मक जवाब दिया.
कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई
मौके पर प्रखर समाजवादी नेता और एकाकृत बिहार के मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती भी मनाई गई. संचालन कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता खुर्शीद हसन रूमी ने किया. मौके पर सईद अंसारी, अनवार अहमद अंसारी, मंत्री दीपिका पांडे सिंह, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, विधायक राजेश कश्यप, विधायक सुरेश बैठा, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर, राजीव रंजन, अख्तर अंसारी, शशि भूषण राय, जगदीश साहू, अभिलाष साहू, राजन वर्मा, मंजर मुजीबी, फिरोज अंसारी, नूर मोहम्मद, वारिस कुरैशी, गुंजन सिंह, रमा खलखो आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – महाकुंभ में आज से विहिप का सम्मेलन, वक्फ-सनातन बोर्ड, काशी-मथुरा सहित प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट,1991 पर होगा मंथन
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3