हाजी हुसैन पार्टी के समर्पित नेता थे
जेएमएम कार्यालय में आयोजित पुण्यतिथि समारोह में पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि हाजी हुसैन अंसारी पार्टी के समर्पित नेता थे. उनके बताए रास्ते पर आज भी पार्टी चल रही है. उन्होंने लंबे समय तक पार्टी में रहकर संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ एक बेहतर नेतृत्व प्रदान किया. हाजी साहब लंबे समय तक शिबू सोरेन के साथ पार्टी के लिए काम करते रहे. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/corruption-increased-in-modi-government-congress-is-seeing-future-in-kanhaiya-tariq-anwar/">मोदीसरकार में बढ़ा भ्रष्टाचार, कन्हैया में भविष्य देख रही कांग्रेस – तारिक अनवर
हफीजुल हसन मंत्री हैं
उन्होंने कहा कि झारखंड के अपसंख्यक कल्याण मंत्री रहते हुए हाजी हुसैन अंसारी का निधन हुआ था. आज उनके पुत्र हफीजुल हसन मंत्री हैं. वे अपने पिता के अधूरे कार्यों और सपनों को पूरा करने का काम करेंगे. मौके पर पूर्व विधायक ज्योतिंद्र प्रसाद और जिला परिषद सदस्य सह पार्टी की जिला प्रवक्ता प्रमिला मेहरा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- हेहल">https://lagatar.in/16483hehl-sportings-two-day-team-selection-camp-concluded-names-to-be-announced-soon7-2/">हेहलस्पोर्टिंग का दो दिवसीय टीम चयन शिविर सम्पन्न, नामों की घोषणा शीघ्र [wpse_comments_template]
Leave a Comment