Search

हाजीपुर : दूध की आड़ में बेची जा रही शराब, चेंकिंग अभियान में हुआ खुलासा

Hazipur : बिहार में पूर्णरूप से शराबबंदी है. इसे सफल बनाने के लिए प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है.वहीं शराब कारोबारी  शराब बेचने के लिए एक के बाद एक नये तरीके ढूंढ रहे है.  हाजीपुर में दूध के आड़ में शराब का कारोबार की जा रही  है. इसे भी पढ़ें -  हर-हर">https://lagatar.in/har-har-mahadev-seva-sangh-launched-blanket-distribution-campaign-in-leprosy-homes-and-many-localities-on-the-fourth-day/">हर-हर

महादेव सेवा संघ ने चौथे दिन कुष्ठाश्रमों एवं कई मुहल्लों में चलाया कंबल वितरण अभियान

पुलिस ने शराब विक्रेता को किया गिरफ्तार 

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बाइक सवार के पकड़ा है. मध निषेध विभाग  के अनुसार उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि दूध बेचने वाला शराब बेच रहा है. जिसके बाद टीम ने हाजीपुर नगर के बेनी भगत चौक के पास एक दूध विक्रेता को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जब दूध विक्रेता को गिफ्तार किया और तलाशी ली तो उसके पास से 15 लीटर देसी शराब बरामद हुआ है. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-24-december-2021/">सुबह

की न्यूज डायरी।24 दिसंबर।JSSC ने निकाली वैकेंसी।यूनिवर्सल पेंशन पर बोले CM।दुमका में बनेगा मिनी सचिवालय।ओमिक्रॉनःभारत में लौटी पाबंदियां।समेत कई खबरें और वीडियो

शराब का करता था होम डिलीवरी 

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार दूध कारोबारी शंकर राय गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया का निवासी है. जो देशी शराब की होम डिलीवरी करता था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से मिले शराब को जब्त कर लिया है. बताया जाता है कि किसी को शक न हो इसलिए शराब कारोबारी दूध बेचने की आड़ में शराब बेच रहा था. इसे भी पढ़ें - अल्पसंख्यक">https://lagatar.in/minority-secondary-teachers-association-demanded-to-give-benefit-from-the-date-of-appointment-or-contribution/">अल्पसंख्यक

माध्यमिक शिक्षक संघ ने की नियुक्ति अथवा योगदान की तिथि से लाभ देने की मांग

नए साल 2022 को लेकर सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा 

पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. मध निषेध विभाग के अवर निरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि नए साल 2022 को लेकर शराब तस्करों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान शराब तस्करों के खिलाफ आगे भी जारी रहेगा. इसी अभियान के तहत दूध की आड़ में शराब की होम डिलिवरी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इसे भी पढ़ें - अपराधियों">https://lagatar.in/criminals-shot-young-man-admitted-to-rims/">अपराधियों

ने युवक को मारी गोली, RIMS में भर्ती [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp