बोड़दा पुल के समीप सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल
हादसे में एक की मौत हो गयी है जबकि एक घायल हो गये है
यह हादसा सदर थाना के मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर दौलतपुर-देवरिया में हुआ है. हादसे में एक की मौत हो गयी है. जबकि एक गंभीर रुप से घायल बताय़ा जा रहा है. मृतक की पहचान राजवीर के रुप में हुई है. जो मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी राजेश कुमार का बेटा है. वहीं घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों युवक पटना से मुजफ्फरपुर जा रहे थे. तभी कार सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गई. इसे भी पढ़ें -एलन">https://lagatar.in/elon-musk-sold-934000-shares-of-tesla-raised-8190-crores-by-taking-the-opinion-of-twitter-users/">एलनमस्क ने बेचे टेस्ला के 9,34,000 शेयर, ट्विटर यूजर्स की राय मानकर जुटाये 8190 करोड़
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है
घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. घायल ने बताया कि दोनों दोस्त कार से जा रहे थे. तभी गाड़ी ने सामने से चकमा दिया जिसके कारण कार पानी भरे गड्ढे में चली गई. कार सिटी एसपी का बेटा चला रहा था. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची है. पुलिस ने कार को बरामद कर लिया है और मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें -सरायकेला-खरसावां">https://lagatar.in/in-seraikela-kharsawan-devotees-offered-arghya-to-the-rising-sun-women-took-prasad-from-the-devotees-in-the-lap/">सरायकेला-खरसावांमें उगते सूर्य को व्रतियों ने दिया अर्घ्य, महिलाओं ने व्रतियों से आंचल में लिया प्रसाद [wpse_comments_template]
Leave a Comment