Hajipur : बिहार के हाजीपुर जिले में पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश लोगों के लिए परेशानी बनकर आयी है. जिले के सदर अस्पताल में पानी भर गया है. अस्पताल तालाब की तरह लबालब भरा हुआ है. मरीजों को इलाज कराने में परेशानी हो रही है. पानी भर जाने के कारण अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड को कोविड टीकाकरण केंद्र में शिफ्ट किया गया है.
इसे भी पढ़ें – नारद स्टिंग केस : कलकत्ता उच्च न्यायालय के हलफनामा लेने से मना करने पर ममता की सुप्रीम कोर्ट में गुहार, सुनवाई आज
मरीज के परिजनों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है
अस्पताल में भर्ती मरीजों के बेड के नीचे पानी भरा हुआ है. जिसे उन्हे कहीं आने- जाने में परेशानी हो रही है. बस किसी तरह इलाज किया जा रहा है. अस्पताल परिसर में पानी भरा होने से मरीज के परिजनों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है. कोविड केयर सेंटर में इलाज किया जा रहा है. स्थिति ऐसा है कि ऑक्सीजन सिलेंडर तक पानी में डूबा हुआ है और इसे स्वास्थ्यकर्मी ऐसे ही लाते ले जाते हैं.
इसे भी पढ़ें –पुलिस 11 वाहनों को करेगी नीलाम, डीआइजी ने किया निरीक्षण
अस्पताल तालाब में तबदील हो जाता है
हाजीपुर के सदर अस्पताल में पानी भरने की यह पहली तस्वीर नहीं है. जब भी कभी जिले में मूसलाधार बारिश होती है अस्पताल में पानी भर जाता है. और अस्पताल तालाब में तबदील हो जाता है. बारिश के मौसम में हर साल ये समस्या होती है. लेकिन इसे निपटने के लिए खासा इंतजाम नहीं किया गया है. जिसका हरजाना वहां भर्ती मरीज और उनके परिजनों को भुगदना पड़ता है.
पानी की वजह से अस्पताल डूब चुका है
सिविल सर्जन इंद्रेदव रंजन ने बताया कि पानी की वजह से अस्पताल डूब चुका है, लेकिन वैकल्पिक सुविधा के तहत लोगों का इलाज किया जा रहा है. उसका निराकरण नहीं हो सकता है. जहां पूर्व में टीकाकरण हो रहा था वह ऊंची जगह है. वहीं इमरजेंसी को शिफ्ट किया गया है.
इसे भी पढ़ें –आज बढ़ेगा तापमान, बारिश के भी आसार
[wpse_comments_template]