Hajipur: बिहार के हाजीपुर में एक कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस और एक बुजुर्ग के बीच जमकर हंगामा देखने को मिला. दरअसल कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री का बुजुर्ग ने विरोध किया और कहने लगा की चुनाव आते ही आप लोग सेवक बन जाते हैं और चुनाव जीतने के बाद मालिक बन जाते हैं. बुजुर्ग के इस बयान का मंत्री ने विरोध किया. इस दौरान वहां जमकर हंगामा देखने को मिला.
बता दें कि केंद्रीय मंत्री बिहार के हाजीपुर में ट्रेन ठहराव का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान वो सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वो यहां की जनता का सेवक बन कर आए हैं. जिसको लेकर बुजुर्ग काफी नाराज हो गया और उसने मंत्री को खरी-खोटी सुना दी. इस पर केंद्रीय मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि आप गलत बोल रहे हैं. जिसके बाद भीड़ में मौजूद लोगों ने और केंद्रीय मंत्री के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया.
इसे भी पढ़ें: चाकुलिया : शाम होते ही हवाई पट्टी पर लग रहा है “हाथी मेला”
Leave a Reply