हल्दीपोखर: तिरिंग में सड़क पार कर रही वृद्धा को बाइक ने मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत

Jamshedpur : हल्दीपोखर के पास तिरिंग में रविवार की शाम पांच बजे बाईक चालक ने वृद्ध महिला (70 वर्ष) को धक्का मार दिया. इस दुर्घटना में वृद्ध महिला रोबोनी सरदार गंभीर रूप से घायल हो गईं और धक्का मारने वाले बाईक चालक की मौत हो गई. बाईक पर एक और व्यक्ति बैठा था. उसे कम चोट लगी है. उसे इलाज के लिए हल्दीपोखर पीएचसी भेज दिया गया है. रोबोनी सरदार खेत से काम कर अपने गांव भेलाईडीह पैदल लौट रही थी. उसके साथ उसकी भतीजी नीलमणि सरदार भी थी. तभी सड़क पार करने के दौरान बाइक सवार ने टक्कर मार दी. जिससे बाइक चालक की मौत हो गई. मृतक बाईक चालक का नाम अभी नहीं पता चल पाया है.
Leave a Comment