शव के पास पत्थर मिला
शव की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गयी. मृतक युवक 30 वर्ष के आसपास का बताया जाता है. शव के पास से रक्त से सना एक पत्थर भी बरामद हुआ है. इससे प्रतीत होता है कि इसके सिर पर प्रहार हुआ है. शव के गले पर धारदार हथियार से रेतने के निशान भी मिले हैं. इसे भी पढ़ें- बैंक">https://lagatar.in/bank-of-baroda-vacancies-in-the-post-of-supervisor-see-update-here/42415/">बैंकऑफ बड़ौदा में सुपरवाइजर पदों के लिए निकली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट
शव को जलाने की आशंका
मौके पर मौजूद बोकारो">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%AC%E0%A5%8B%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%8B">बोकारोसिटी डीएसपी कुलदीप कुमार का कहना है कि युवक की ना सिर्फ हत्या की गई है, बल्कि शव को जलाने का प्रयास भी किया गया है. अभी तक घटनास्थल पर मौजूद लोगों में से किसी ने उसकी शिनाख्त नहीं की है. पुलिस अब मिसिंग रिकॉर्ड पर शव की शिनाख्त करने में जुटी है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%B6%E0%A4%B5%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A5%80%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B7%E0%A4%BE">पोस्टमार्टम
के लिए भेज दिया है. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/youth-running-in-the-morning-running-at-randhir-verma-stadium-in-dhanbad/42984/">धनबाद
के रणधीर वर्मा स्टेडियम में सुबह दौड़ लगा रहे युवक की हुई मौत https://lagatar.in/cmpdi-gave-4-baby-warmers-to-sadar-hospital-ranchi-dc-inaugurated/43020/
https://lagatar.in/sweet-and-peda-shops-fell-before-holi-in-deoghar-fine-after-raids/42983/
https://lagatar.in/animal-husbandry-training-for-animal-maintenance-at-birsa-zoo/42988/
Leave a Comment