NewDelhi : भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए दस्तावेंजों के साथ डोमिनिका गये भारत के प्राइवेट विमान के अब खाली हाथ वहां से उड़ान भरने की सूचना मिली है. सूत्रों के अनुसार पिछले सप्ताह डोमिनिका भेजे गये प्राइवेट विमान ने गुरुवार रात 8:10 बजे (स्थानीय समयानुसार) द्वीप (डोमिनिका) से उड़ान भरी. बता दें कि पिछले दिनों कैरेबियाई देश डोमिनिका में भारत ने एक प्राइवेट जेट भेजा था. इस जेट से मेहुल चोकसी केस से जुड़े दस्तावेज़ भेजे गये थे.
इसे भी पढ़ें : कोरोना की तीसरी लहर को लेकर बुद्धिजीवी चिंतित, विपक्ष को लिखा पत्र, कहा, सरकार सलाह मानने को तैयार नहीं, दबाव डालें
चोकसी की जमानत याचिका डोमिनका कोर्ट में खारिज हो गयी
खबर थी कि डोमिनिका सरकार से इजाजत मिलने के बाद इस जहाज से चोकसी को भारत लाया जा सकता है. लेकिन इस विमान ने वहां से खाली हाथ उड़ान भरी है. बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक में 13,500 करोड़ रुपये का घोटाला कर देश से फरार चल रहे मेहुल चोकसी की जमानत याचिका डोमिनका कोर्ट में खारिज हो गयी है. विमान के डेस्टिनेशन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आयी है कि विमान कहां गया है.
इसे भी पढ़ें : केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, संसद को SC के आदेशों को उलटने का अधिकार
भारत में जन्मे मेहुल चोकसी ने एंटीगुआ की नागरिकता ली है
मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि दस्तावेजों के साथ डोमिनिका गयी भारतीय टीम भी लौटी है या नहीं, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. उड़ान के गंतव्य का भी पता नहीं चल पाया है कि आखिर विमान ने कहां के लिए उड़ान भरी है. लेकिन तय है कि विमान डोमिनिका छोड़ चुका है. जान लें कि भारत में जन्मे मेहुल चोकसी ने एंटीगुआ की नागरिकता ले ली है. 23 मई को वह डोमिनिका में पकड़ा गया था. उस पर अवैध तरीके से डोमिनिका में प्रवेश करने का आरोप है.
इसे भी पढ़ें : कोरोना : शाह ने कहा, सोशल मीडिया पर हर विकसित देश में व्यवस्था ध्वस्त दिखेगी, मोदी के नेतृत्व में कम समय में दूसरी लहर काबू में
निजी विमान डोमिनिका में 29 मई को डगलस-चार्ल्स हवाई अड्डे पर उतरा
इस मामले की कोर्ट में सुनवाई भी हो रही है. एंटीगुआ और बारबुडा के प्रधानमंत्री गेस्टन ब्राउन ने पिछले सप्ताह कहा था कि कतर एयरवेज का एक निजी विमान डोमिनिका में 29 मई को डगलस-चार्ल्स हवाई अड्डे पर उतरा. ब्राउन ने रेडिशा शो में बताया कि चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए जरूरी दस्तावेज लेकर विमान भारत से आया है. कतर की एक्जीक्यूटिव उड़ान ए7सीईई के सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार इस विमान ने 28 मई को तड़के तीन बजकर 44 मिनट पर दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और उसी दिन स्थानीय समयानुसार दिन में एक बजकर 16 मिनट पर डोमिनिका पहुंचा था