"> यह ताकत नहीं है, कायरता है – हानिया आमिर : हाल ही में हानिया आमिर ने अपने इंस्टा स्टोरी पर दो पोस्ट शेयर शेयर की. पहले में उन्होंने लिखा, कायरता. वहीं, दूसरी पोस्ट में लिखा, मेरे पास बोलने के लिए शब्द नहीं है. मैं बस बहुत गुस्से, दर्द और दिल में गुबार है. एक बच्चे की जान गई है. परिवार बिखर गए हैं. और ये किस लिए है. इस तरह से आप किसी की रक्षा इस तरह से नहीं करते हैं. ये सीधे तौर पर निर्दयता है. आप ऐसे मासूम लोगों पर बम गिराकर इसे स्ट्रैटजी नहीं बता सकते हैं. ये आपकी ताकत नहीं है. ये कायरता है. हम आपको देख रहे हैं.Hania Amir/Aamir on Instagram pic.twitter.com/EUxxh6qtP0
">https://t.co/EUxxh6qtP0">pic.twitter.com/EUxxh6qtP0
— ray (@rayainalif) May">https://twitter.com/rayainalif/status/1919889970388508887?ref_src=twsrc%5Etfw">May
6, 2025
alt="" width="600" height="400" /> अल्लाह हमारे देश की रक्षा करे- माहिरा खान : हानिया आमिर के अलावा पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान का भी भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर गुस्सा फूटता हुआ नजर आया. माहिरा ने अपनी भड़ास निकालते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, “गंभीर रूप से कायरतापूर्ण. अल्लाह हमारे देश की रक्षा करे, सदबुद्धि आए. आमीन