Ranchi : अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में शनिवार को हनुमान जयंती का पर्व अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालु वीर हनुमान के दर्शन के लिए मंदिर परिसर में उमड़ पड़े.
प्रातःकाल भगवान हनुमान को नवीन वस्त्र धारण कराए गए और आकर्षक आभूषणों से सजाया गया. गुलाब, जूही, बेला, मोगरा और गेंदा जैसे मनमोहक फूलों से विशेष श्रृंगार किया गया साथ ही मंदिर में विराजमान शिव परिवार एवं श्री श्याम प्रभु का भी सुंदर श्रृंगार कर भक्तों को दर्शन कराया गया.
भक्तगण “जय श्री राम” और “जय वीर हनुमान” के जयकारों के साथ कतारबद्ध होकर दर्शन करते हुए मंगलमय जीवन की कामना कर रहे थे. श्री श्याम मंडल के सदस्यों द्वारा संगीतमय संकीर्तन की प्रस्तुति दी गई,
जिसमें भक्तों ने भजनों की मधुर धुनों पर भक्ति में लीन होकर भाग लिया हनुमान जी को इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के मिष्ठान्न, फल और मेवों का भोग अर्पित किया गया .भक्ति और उल्लास से परिपूर्ण वातावरण ने पूरे मंदिर परिसर को दिव्य औरा से भर दिया.
कार्यक्रम में इनका रहा विशेष सहयोग: इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में श्री रमेश सारस्वत, ओम जोशी, चंद्र प्रकाश बागला, धीरज बंका, विवेक ढांढनिया, विकास पाडिया, ज्ञानप्रकाश बगला, नितेश लखोटिया, अजय साबू, अरुण धानुका, प्रियांश पोद्दार और राजेश सारस्वत का विशेष योगदान रहा