Search

हैप्पी न्यू ईयर: घर पर रहेंगे बिरंची ,बेघर के बीच रहेंगी प्रगति

BOKARO : बोकारो विधायक बिरंची नारायण नए साल का स्वागत घर से ही करेंगे . सामाजिक कार्यकर्ता प्रगति शंकर उनके बीच रहकर नए साल का स्वागत करेंगी, जिनके घरों में सदियों से अंधेरा है. बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने लगातार को बताया कि वे नए  साल का स्वागत अपने सेक्टर वन के आवास में करेंगे . उन्होंने कहा कि जनता उनके लिए महत्वपूर्ण है.  हम उनके साथ, सबके साथ रहेंगें.  नए साल का मुबारकबाद जनता को देंगे. वे जनता के बीच रहकर ही नया साल मनाते रहे हैं.https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/biranchinarayan-300x249.jpg"

alt="" width="584" height="484" /> सामाजिक कार्यकर्ता प्रगति शंकर कहती हैं कि वे इस बार उन घरों यानी जगहों पर रहेंगी, जहां सदियों से अंधेरा है. वह  फुटपाथी असहायों को व्यंजन बनाकर खिलाएंगी. उनके बीच रहकर नए साल का स्वागत  करेंगी, जो दो जून की रोटी के लिए भी मोहताज हैं. उन्होंने कहा कि पूरे साल परिवार-रिश्तेदारों के बीच रहती हैं, नए साल पर असहायों के बीच रहेंगी. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/pragtishankar-265x300.jpg"

alt="" width="450" height="509" /> यह भी पढें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-tower-light-new-years-gift-or-curse/">धनबाद

- टावर लाइट नव वर्ष की सौगात या अभिशाप !     [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp