Search

हैप्पी न्यू ईयर : मथुरा जाएंगे बिरहोर बस्ती, राज विंध्याचल

DHANBAD .आम लोगों के साथ -साथ नेताओं ने भी नए साल के स्वागत की तैयारी शुरू कर दी है . नए साल में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो बिरहोर बस्ती तो धनबाद विधायक राज सिन्हा विंध्याचल जाएंगे.

कोरोना गाइडलाइन का पालन करें 

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/mathura-a-300x249.jpg"

alt="" width="548" height="455" /> टुंडी विधानसभा से जेएमएम के विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने लगातार संवादाता को बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह 2022 में भी वे नया साल तोपचांची स्थित बिरहोर बस्ती में बिरहोरो के साथ मनाएंगे. उन्होंने युवा वर्ग से अपील की है कि नववर्ष को पूरे होश के साथ और अपने परिवार के बीच मनाएं . उन्होंने जनता से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है .

भगवान से मांगेंगे सुख-शांति 

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/raj-c-300x252.jpg"

alt="" width="471" height="396" /> धनबाद विधानसभा से भाजपा के विधायक राज सिन्हा ने कहा कि वे साल का अंतिम दिन और साल का पहला दिन बनारस और विंध्याचल में बिताते हैं और भगवान से देश में सुख-शांति के लिए प्रार्थना करते हैं ताकि सभी का पूरा वर्ष सही से बीत सके. उन्होंने कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए धनबाद की जनता से नया साल 2022 को अपने घर पर अपने परिवार के बीच मनाने की अपील की है .

जनता -जनार्दन के साथ रहूँगी 

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/aprana-b-300x249.jpg"

alt="" width="490" height="407" /> निरसा विधानसभा से भाजपा की विधायक अपर्णा सेन गुप्ता ने कहा कि वह नया साल 2022 को अपने विधानसभा की जनता -जनार्दन के साथ मनाएंगी . उन्होंने कहा की जनता से बड़ा कोई नहीं  है. उन्होंने युवाओं से अपील की है कि पूरे होशोहवास के साथ पिकनिक मनाएं ताकि किसी प्रकार की कोई घटना-दुर्घटना नहीं हो. उन्होंने यह भी कहा कि हो सके तो नया साल अपने परिवार के बीच अपने घर पर ही मनाएं. कहा कि कोरोना के खतरे को देखते हुए पूर्णरूप से कोरोना गाइडलाइन का पालन करें . यह भी पढें : समाजसेवी">https://lagatar.in/social-worker-jagdish-rawani-became-the-central-working-president-of-mayumo/">समाजसेवी

जगदीश रवानी बने मायुमो के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp