Search

बहरागोड़ा : डाक कर्मचारियों के हड़ताल पर रहने से बंद रहा डाकघर

Bahragora : अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर मंगलवार को सिंहभूम प्रमंडल के ग्रुप सी, डाकिया, एमटीएस ग्रुप तथा ग्रामीण डाक सेवक सिंहभूम प्रमंडल में विभिन्न मांगों को लेकर डाकघर बंद रहे. बहरागोड़ा में भी डाकघर बंद रहे और डाक कर्मी हड़ताल पर रहे. डाकघर में पासपोर्ट सेवा पूरी तरह बाधित रहा, जबकि पत्र वितरण भी बाधित रहा. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-in-the-presence-of-mlas-of-mazgaon-and-chakradharpur-the-contractors-put-tender-for-the-construction-of-check-dams-worth-crores-in-the-minor-irrigation-office/">चाईबासा

: मझगांव व चक्रधरपुर विधायक की मौजूदगी में ठेकेदारों ने लघु सिंचाई कार्यालय में करोड़ों के चेकडैम निर्माण का डाला टेंडर
डाकघर बचत योजना के में लेनदेन में काफी समस्या हुई. सरकार के डाक निजीकरण के विरूद्ध तथा नई पेंशन योजना के विरूद्ध एवं 11सूत्री मांगों के समर्थन में हड़ताल सफल रहा. बहरागोड़ा डाकघर में डाक कर्मी रतन महापात्रा, अशोक कुमार, श्रीजन कुमार सिंह, दीनबंधु बेरा समेत अन्य हड़ताल पर रहे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp