Lagatar desk : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. नताशा से तलाक के बीद अब मॉडल और एक्ट्रेस माहिका शर्मा के साथ उनका नाम जोड़ा जा रहा है. दोनों के रिश्ते की खबरें पहले ही सामने आ चुकी थीं, और अब एक नई वीडियो ने सगाई की अफवाहों को जन्म दे दिया है.
हार्दिक -माहिका का नया वीडियो वायरल
हाल ही में हार्दिक और माहिका ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर किए, जिनमें दोनों साथ समय बिताते नजर आ रहे हैं. लेकिन माहिका की एक लेटेस्ट इंस्टा स्टोरी ने फैंस का ध्यान सबसे ज्यादा खींचा है.वीडियो में पहली क्लिप में माहिका और हार्दिक हनुमान चालीसा का पाठ करते दिखाई देते हैं.दूसरी वीडियो में माहिका पूजा और हवन करते हुए दिख रही हैं.
तीसरी वीडियो में माहिका हार्दिक के साथ पोज देती नजर आती हैं, और इसी दौरान उन्होंने अपनी अंगूठी फ्लॉन्ट की -जिसने उनकी गुपचुप सगाई की अफवाहों को तेज कर दिया है.हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अभी तक सगाई को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
हनुमान जी का हवन, वायरल हुई वीडियो
मंगलवार को हार्दिक और माहिका ने मिलकर हनुमान जी का हवन किया था, और यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फैंस का कहना है कि पूजा के समय माहिका की उंगली में दिखी रिंग शायद उनकी सगाई की ओर इशारा कर रही है.लेकिन जब तक कपल खुद कुछ न कहे, इसे सिर्फ अफवाह ही माना जा रहा है.
कौन हैं माहिका शर्मा
हार्दिक के साथ नाम जुड़ने के बाद फैंस यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि माहिका कौन हैं.माहिका एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं.उन्होंने 2019 में ओमंग कुमार की फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था.
वे कई म्यूजिक वीडियो, इंडीपेंडेंट फिल्में और बड़े ब्रांड्स जैसे तनिष्क, वीवो, यूनिक्लो के विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं.उन्होंने मनीष मल्होत्रा, अनीता डोंगरे, तरुण तहिलियानी जैसे डिजाइनरों के लिए रैंप वॉक किया है.2024 में उन्हें इंडियन फैशन अवॉर्ड्स में ‘मॉडल ऑफ द ईयर (न्यू एज)’ का अवॉर्ड मिला था.
फैंस की नजर अब कपल के अगले कदम पर
हार्दिक और माहिका के बढ़ते क्लोजनेस और वायरल होती पोस्ट्स के बीच फैंस यह जानने को बेताब हैं कि क्या दोनों ने वाकई सगाई कर ली है या यह सिर्फ एक अफवाह है. अब सभी की नजर इस बात पर है कि क्या हार्दिक या माहिका इस पर जल्द कोई बयान देंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment