Search

हार्दिक पंड्या पर गिरी गाज, BCCI ने एक मैच के लिए किया बैन, जुर्माना भी ठोका

  • रोहित शर्मा समेत टीम के अन्य खिलाड़ियों पर भारी जुर्माना लगाया
  • बाकी खिलाड़ियों पर मैच फीस का 50 प्रतिशत या 12 लाख रूपये में से जो कम हो, जुर्माना लगाया गया है
Mumbai :   भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या को एक मैच के लिए बैन कर दिया है. साथ ही बीसीसीआई ने एमआई के कप्तान पर 30 लाख का जुर्माना ठोका है. इस सीजन में तीसरी बार स्लो ओवर रेट करने को लेकर बोर्ड ने यह कार्रवाई की है. इस सीजन यानी आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का कोई भी मुकाबला बाकी नहीं है. ऐसे में बोर्ड का यह फैसले अगले सीजन (आईपीएल 2025) के पहला मैच में लागू होगा. यानी पांड्या आईपीएल 2025 का पहला मैच नहीं खेल पायेंगे.

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस ने तीसरी बार स्लो ओवर रेट की गलती की 

बता दें कि सीजन के आखिरी मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ स्लो ओवर रेट किया था. इस सीजन में एमआई की स्लो ओवर रेट की यह तीसरी गलती है, जिस वजह से कप्तान हार्दिक पांड्या पर बैन लगाया गया है. साथ ही उनपर जुर्माना भी ठोका है. इसके अलावा बीसीसीआई ने इंपैक्ट खिलाड़ी रोहित शर्मा समेत टीम के अन्य खिलाड़ियों पर मैच फीस का 50 प्रतिशत या 12 लाख रूपये में से जो कम हो, जुर्माना लगाया गया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp