मानसी प्लस कार्यक्रम के लिए अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन और टाटा स्टील फाउंडेशन में करार
हरहरगुट्टू : दो नदियों से जल लाकर अतिउत्तम शक्ति दरबार में हुआ रूद्राभिषेक
Jamshedpur : शहर की धार्मिक संस्था अति उत्तम शक्ति परिवार ने माघ शुक्ल पक्ष के अवसर पर अति उत्तम शक्ति दरबार में रूद्राभिषेक किया. इसके लिए सोनारी दोमुहानी, मानगो स्वर्णरेखा नदी और बागबेड़ा बड़ौदा घाट से कलश में जल लाया गया था. इस अवसर पर पूजा अर्चना की गई. संस्था के संस्थापक सूर्यदेव उत्तम परमहंस ने बताया कि कोरोना से बचाव के सरकारी नियमों का पालन करते हुए नदी से भक्तों द्वारा कलश में जल लाया गया. इस दौरान भक्तों द्वारा माता का भव्य शृंगार किया गया. मालूम हो कि हर साल केवल बागबेड़ा बड़ौदा घाट से जल लेकर कलश यात्रा हरहरगुटू जय माता दी दरबार तक निकाली जाती थी. लेकिन वर्ष 2021 और 2022 में कोरोना संक्रमण के कारण जिला प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं मिलने के कारण सीमित संख्या में भक्तों द्वारा जल लाकर पूजा की गई. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-agreement-between-american-india-foundation-and-tata-steel-foundation-for-mansi-plus-program-in-kolhan/">जमशेदपुर:
मानसी प्लस कार्यक्रम के लिए अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन और टाटा स्टील फाउंडेशन में करार
मानसी प्लस कार्यक्रम के लिए अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन और टाटा स्टील फाउंडेशन में करार

Leave a Comment