Search

हरहरगुट्टू : दो नदियों से जल लाकर अतिउत्तम शक्ति दरबार में हुआ रूद्राभिषेक

Jamshedpur : शहर की धार्मिक संस्था अति उत्तम शक्ति परिवार ने माघ शुक्ल पक्ष के अवसर पर अति उत्तम शक्ति दरबार में रूद्राभिषेक किया. इसके लिए सोनारी दोमुहानी, मानगो स्वर्णरेखा नदी और बागबेड़ा बड़ौदा घाट से कलश में जल लाया गया था. इस अवसर पर पूजा अर्चना की गई. संस्था के संस्थापक सूर्यदेव उत्तम परमहंस ने बताया कि कोरोना से बचाव के सरकारी नियमों का पालन करते हुए नदी से भक्तों द्वारा कलश में जल लाया गया. इस दौरान भक्तों द्वारा माता का भव्य शृंगार किया गया. मालूम हो कि हर साल केवल बागबेड़ा बड़ौदा घाट से जल लेकर कलश यात्रा हरहरगुटू जय माता दी दरबार तक निकाली जाती थी. लेकिन वर्ष 2021 और 2022 में कोरोना संक्रमण के कारण जिला प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं मिलने के कारण सीमित संख्या में भक्तों द्वारा जल लाकर पूजा की गई. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-agreement-between-american-india-foundation-and-tata-steel-foundation-for-mansi-plus-program-in-kolhan/">जमशेदपुर:

मानसी प्‍लस कार्यक्रम के लिए अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन और टाटा स्टील फाउंडेशन में करार

एक फरवरी से प्रारंभ होगा कुल्लू नवरात्रि

जानकारी हो कि अमावश्या के अवसर पर एक फरवरी मंगलवार से अति उत्तम शक्ति परिवार द्वारा माता के दरबार में जगत पुत्री राजे राजेश्वरी राजकुमारी मां अति उत्तमेश्वरी (कुल्लू नवरात्रि) का 13 दिवसीय नवरात्र शुभारंभ होगा. अंतिम दिन 13 फरवरी को हवन होगा. कुल्लू नवरात्रि हवन के दिन कोरोना योद्धाओं को सम्मानित भी किया जाएगा. इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में दिव्यांशी, कौशल्या माता रानी, निर्मला देवी, संयुक्त देवी नोमो, संन्या, सुर्यन्शी, सुवर्ना सूर्यदेव, राधा दादी, आरती, पूजा, प्रिया, किशन, उर्मिला देवी, ईश्वरी, पंकज, शशि, मनोज, गौतम, रूस्तम कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp