Search

हरिहरगंज: जिला खनन पदाधिकारी की कार्रवाई, दो क्रशर सील

Akhilesh Kumar Hariharganj (Palamu): जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने कार्रवाई करते हुए हरिहरगंज थाना क्षेत्र के बलरा गांव में अवैध रूप से संचालित दो क्रशर को सील किया. साथ ही बोल्डर व स्टोन चिप्स को जब्त कर लिया. जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि हरिहरगंज थाना क्षेत्र के बलरा गांव में प्रदीप सिंह व सुनील सिंह के क्रशर मील का निरीक्षण किया. कागजात की मांग करने पर सभी लोग कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके. बाद में कार्रवाई करते हुए दोनों अवैध क्रशर मील को सील किया गया. उन्होंने कहा कि उक्त क्रशर मील संचालक के विरुद्ध हरिहरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. मौके पर पथरा ओपी प्रभारी अजय कुमार राय सहित कई पुलिसकर्मी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें-  राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhis-attack-pm-modi-did-nothing-for-kovid-victims-industries-and-poor-tweeted-pm-does-not-care/">राहुल

गांधी का हल्ला बोल, पीएम मोदी ने कोविड पीड़ितों, उद्योगों और गरीबों के लिए कुछ नहीं किया, ट्वीट किया, पीएम डज नॉट केयर…
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp