Search

हरिहरगंज: कटैया में आजसू का जनसंग्रह-धनसंग्रह कार्यक्रम, लोगों ने ली सदस्यता

Akhilesh Kumar Hariharganj (Palamu): हरिहरगंज प्रखंड अंतर्गत कटैया पंचायत में सोमवार को आजसू पार्टी का जनसंग्रह-धनसंग्रह कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम के दौरान कई लोगों ने आजसू पार्टी की सदस्यता ली. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सह आजसू के प्रदेश उपाध्यक्ष कुशवाहा शिवपूजन मेहता शामिल थे. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार जनहित में नहीं बल्कि अपने हित में कार्य कर रही है. जो झारखंडी भावनाओं के साथ खिलवाड़ है. सरकार की मंशा राज्य में बेहतर शासन व्यवस्था नहीं, बल्कि राज्य बेचकर अपनी पूंजी जमा करना है. इसे भी पढ़ें-  प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/pm-modi-said-digital-university-will-end-the-problem-of-lack-of-seats-in-colleges/">प्रधानमंत्री

मोदी ने कहा- डिजिटल यूनिवर्सिटी से कॉलेजों में सीट की कमी की समस्या खत्म हो जायेगी      
उन्‍होंने कहा कि आजसू के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो, जिन्होंने इस राज्य को सजाने और संवारने का सपना लेकर एक वृहद झारखंड की सोच रख भविष्य में बेहतर झारखंड की कल्पना की, उनके हाथों को मजबूत करने के लिए जनसंग्रह-धनसंग्रह कार्यक्रम का आयोजन पूरे राज्य में किया जा रहा है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष रामजी पासवान, सचिव जितेंद्र विश्वकर्मा, अजीत कुमार सिंह, विश्वनाथ सिंह, विनोद पासवान, राजेंद्र मेहता, मंजूर आलम, बलदेव भुइयां, इरशाद आलम और सीताराम साव समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-  24">https://lagatar.in/hearing-in-the-matter-of-footpath-shops-of-morhabadi-closed-for-24-days-in-the-high-court-on-february-22/">24

दिनों से बंद मोरहाबादी की फुटपाथ दुकानों के मामले में हाईकोर्ट में 22 फरवरी को होगी सुनवाई      
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp