Search

हरिहरगंज: कार्डधारियों ने PDS डीलर पर कम राशन देने का लगाया आरोप

Hariharganj (Palamu): हरिहरगंज शहरी क्षेत्र के सतगांवा टोला के कई कार्डधारकों ने जन वितरण प्रणाली के डीलर पर निर्धारित मात्रा से कम राशन देने का आरोप लगाया है. कार्ड धारी तेतरी कुंवर, देवंती देवी और लीला देवी ने पीडीएस डीलर जय मां दुर्गा स्वयं सहायता समूह पर सरकार द्वारा पीएमजीकेवाई के तहत दी जा रही दिसंबर 2021 का मुफ्त राशन नहीं देने का आरोप लगाया. इसे भी पढ़ें- 5">https://lagatar.in/multiplication-of-victory-in-5-states-modi-government-is-preparing-to-increase-the-income-limit-in-obc-creamy-layer-from-8-to-12-lakh/">5

राज्यों में जीत का गुणा-भाग, मोदी सरकार की ओबीसी क्रीमीलेयर में इनकम लिमिट 8 से बढ़ाकर 12 लाख करने की तैयारी!           

4.5 किलोग्राम ही राशन मिलती है

लाभुकों ने कहा कि जब वे लोग मुफ्त में मिलने वाली राशन के संबंध में पूछते हैं तो PDS डीलर अगले माह देने की बात कह कर टाल देते हैं. वहीं प्रति यूनिट 5 किलो ग्राम की जगह 4.5 किलोग्राम ही राशन मिलती है. बबीता देवी, रिंकी देवी, सोना देवी और उर्मिला देवी सहित कई कार्डधारकों ने भी इस तरह का आरोप लगाया. इस संबंध में एमओ ज्योति रंजन ने बताया कि हरिहरगंज और पिपरा के सभी डीलरों को दिसंबर 2021 तक पीएमजीकेएवाई और एन‌एफ‌एस‌ए का आवंटन दिया जा चुका है. वहीं जनवरी माह का उठाव जारी है. अगर कार्डधारी द्वारा राशन नहीं मिलने की शिकायत की जाती है तो संबंधित डीलर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें- PLFI">https://lagatar.in/police-attack-plfi-supremo-dinesh-gops-economy-77-lakh-cash-8-arrested-with-weapons-see-photos/">PLFI

सुप्रीमो दिनेश गोप के अर्थतंत्र पर पुलिस का वार, 77 लाख कैश, हथियार के साथ 8 गिरफ्तार, देखें तस्वीरें            
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp