Search

हरिहरगंज : कोरोना टीका अभियान के पहले दिन एक भी किशोर को नहीं लगा टीका

Hariharganj (Palamu) : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 15 से 18 वर्ष के किशोरों का टीकाकरण अभियान सोमवार को शुरू हुआ. किंतु हरिहरगंज व पिपरा प्रखंड क्षेत्र में टीकाकरण के लिए किशोरों में उत्साह नहीं देखा गया. हालांकि टीकाकरण के लिए हरिहरगंज सीएचसी में 5 व पिपरा उपस्वास्थ्य केंद्र में 9 लोग पहुंचे. लेकिन बगैर टीका लिये ही वापस हो ग‌ये. इस संबंध में सीएचसी के डॉ साजिद ने बताया कि किशोर -किशोरियों को कोवैक्सिन का टीका देने का दिशा निर्देश प्राप्त है.

प्रचार प्रसार का अभाव

कोवैक्सिन के एक वाइल में 20 लोगों का डोज है. परंतु टीकाकरण सेंटर पर 20 लोग नहीं पहुंचे. इसलिए प्रथम दिन एक भी किशोरों को टीका नहीं लगाया जा सका. हालांकि सोमवार को सीएचसी में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के करीब 150 लोगों ने प्रथम व द्वितीय डोज के तहत कोविशील्ड का टीका लगवाया. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि प्रचार प्रसार के अभाव में किशोर ‌टीका केंद्र पर नहीं पहुंच पा रहे हैं । इसे भी पढ़ें – जोश">https://lagatar.in/with-enthusiasm-and-enthusiasm-15-18-year-old-teenagers-anti-corona-vaccine/">जोश

और उत्साह के साथ 15-18 वर्ष के किशोरों ने लगवाये कोरोना रोधी टीके
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp