प्रचार प्रसार का अभाव
कोवैक्सिन के एक वाइल में 20 लोगों का डोज है. परंतु टीकाकरण सेंटर पर 20 लोग नहीं पहुंचे. इसलिए प्रथम दिन एक भी किशोरों को टीका नहीं लगाया जा सका. हालांकि सोमवार को सीएचसी में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के करीब 150 लोगों ने प्रथम व द्वितीय डोज के तहत कोविशील्ड का टीका लगवाया. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि प्रचार प्रसार के अभाव में किशोर टीका केंद्र पर नहीं पहुंच पा रहे हैं । इसे भी पढ़ें – जोश">https://lagatar.in/with-enthusiasm-and-enthusiasm-15-18-year-old-teenagers-anti-corona-vaccine/">जोशऔर उत्साह के साथ 15-18 वर्ष के किशोरों ने लगवाये कोरोना रोधी टीके [wpse_comments_template]

Leave a Comment