Search

हरिहरगंज: पिपरा में बाल सुरक्षा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

Hariharganj (Palamu): हरिहरगंज के बेलौदर पंचायत के घाघरा पिपरा गांव में शनिवार को बाल सुरक्षा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल समाजसेवी सह हरिहरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष पद के संभावित प्रत्याशी बुधन सिंह यादव ने किया. बुधन सिंह यादव ने कहा कि खेल से मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास भी होता है. खेल से स्फूर्ति आती है. इससे खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है. इसे भी पढ़ें-    सिंदरी">https://lagatar.in/sindri-jmm-burnt-the-effigy-of-union-energy-minister-and-dvc-management/">सिंदरी

: झामुमो ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री एवं डीवीसी प्रबंधन का फूंका पुतला     

लंगुराहा टीम जीती

इस दौरान चरकेड़िया क्रिकेट टीम व लंगुराहा टीम के बीच मैच खेला गया. लंगुराहा टीम ने टॉस जीतकर चरकेड़िया टीम को बल्लेबाजी करने का मौका दिया. चरकेड़िया टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 102 रन बनाये. जवाबी पारी खेलते हुए लंगुराहा टीम ने 3 बॉल रहते ही 103 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. मौके पर बलदेव कुमार, गोपाल यादव, अशोक यादव, जोगेंद्र भूइयां उर्फ जोगी जी के अलावा टूर्नामेंट के अध्यक्ष विकास कुमार, कोषाध्यक्ष राजू कुमार और सचिव रितेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- बैतलवा">https://lagatar.in/carpet-bombing-of-congress-on-modi-government-on-pegasus-report-of-new-york-times-the-watchman-is-the-only-spy/">बैतलवा

फिर डाल पर, न्यूयॉर्क टाइम्स की Pegasus रिपोर्ट पर कांग्रेस की मोदी सरकार पर Carpet bombing, चौकीदार ही जासूस है…
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp