Search

Hariharganj : सुमित श्रीवास्तव हत्याकांड के तीन आरोपियों ने किया कोर्ट में आत्मसमर्पण

Hariharganj (Palamu) : भाजपा नेता सुमित श्रीवास्तव हत्याकांड के तीन आरोपी पंकज कुमार सिंह,अनिमेष सिंह और छोटू सिंह उर्फ अमित राज ने शुक्रवार को पुलिस के बढ़ते दवाब के कारण कोर्ट में सरेंडर कर दिया. मालूम हो कि गत 13 नवंबर को शनिवार की रात में सुमित श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. जिसमें उक्त आरोपियों को नामजद बनाया गया था. इस संबंध में छतरपुर डीएसपी अजय कुमार और पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया कि आरोपियों को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लेगी. गौरतलब है कि सुमित की हत्या मामले में जो आरोपी बनाये गये हैं वे सभी आपस में दोस्त बताए जाते हैं. भाजपा नेता की हत्या के बाद शहरवासियों के साथ ही कई जनप्रतिनिधि भी आंदोलित थे. इसे लेकर पुलिस प्रशासन भी आरोपियों की धरपकड़ के लिए काफी अलर्ट रही. पलामू एसपी के निर्देश पर आरोपियों की धरपकड़ के लिए छतरपुर डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की गयी थी. इसके पहले घटना के बाद आरोपी फरार चल रहे थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp