कापड़ी का पीएम मोदी से सवाल, गुजरात फाइल्स फिल्म की रिलीज तो नहीं रोकेंगे!
दोनों समुदाय के लिए यह दिन खास है
पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने कहा कि होली व शब-ए-बारात त्योहार एक ही दिन है. दिन में लोग होली खेलेंगे और कई लोग शब-ए-बारात मनायेंगे. यह दिन दोनों समुदाय के लिहाज से काफी पवित्र व खास है. बैठक में सीओ बासुदेव राय, एसआई रंजीत कुमार, महावीर एक्का, प्रकाश कुमार, एएसआई देवेंद्र कुमार सिंह, भूपेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार, संजय सिंह, सांसद प्रतिनिधि अरुण मिश्रा, भोला गुप्ता, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार सिंह, अशोक यादव, इरफान शाहिद, अतहर हुसैन, इफ्तिखार अहमद, उदय कुमार सिंह, विमलेश पाठक, राजेंद्र सिंह, महादेव यादव, कृष्णा सिंह, अरविंद पासवान, संतोष प्रजापति और अशोक जयसवाल मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- इस्लामोफोबिया">https://lagatar.in/pakistan-supported-resolution-passed-in-un-on-islamophobia-india-france-opposed/">इस्लामोफोबियापर यूएन में पास हुआ पाकिस्तान समर्थित प्रस्ताव, भारत-फ्रांस ने किया विरोध [wpse_comments_template]

Leave a Comment