Akhilesh Kumar Hariharganj (Palamu): पिपरा थाना पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत तीन वारंटी को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी सूरज चैल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पलामू के निर्देशानुसार लंबित वारंट कुर्की के निष्पादन के लिए क्षेत्र में समकालीन अभियान चलाया गया. इस दौरान छापेमारी कर वारंटी पिंजरही गांव निवासी केदार सिंह और मधुबाना गांव निवासी वचन रजवार एवं बुगाई रजवार उर्फ राजकिशोर रजवार तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मेदिनीनगर भेज दिया गया. छापेमारी दल में थाना प्रभारी सूरज चैल के अलावा एसआई अजय कुमार सिंह, अभय आनंद, एएसआई उमेश महतो और छोटन राम तूरी शामिल थे. इसे भी पढ़ें- Russia">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-cabinet-committee-on-security-affairs-meeting-pm-modi-brainstormed-with-ministers-officers/">Russia
Ukraine War : सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक, पीएम मोदी ने मंत्रियों-अधिकारियों संग मंथन किया [wpse_comments_template]
हरिहरगंज: पुलिस ने तीन वारंटी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Leave a Comment