Search

हरिहरगंज: पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ तीन को किया गिरफ्तार

Akhilesh Kumar Hariharganj (Palamu): पिपरा पुलिस ने रविवार को चोरी की बाइक के साथी तीन लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक पकड़ी. इस मामले में पुलिस ने प्रवीण राम, वेदव्यास कुमार सिंह व पवन कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह को गिरफ्तार किया. पुलिस ने तीनों को मेदिनीनगर जेल भेज दिया. इसे भी पढ़ें-  पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-termed-exports-of-30-lakh-crores-as-historic-in-mann-ki-baat/">पीएम

मोदी ने मन की बात में 30 लाख करोड़ के निर्यात को ऐतिहासिक करार दिया    
थाना प्रभारी सूरज चैल ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ चालक प्रवीण राम को गिरफ्तार किया गया. प्रवीण की निशानदेही पर वेदव्यास सिंह व पवन कुमार सिंह को भी गिरफ्तार किया गया. सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापेमारी दल में थाना प्रभारी सूरज चैल के अलावा एसआई अजय कुमार सिंह, अभय आनंद, एएसआई कुशेश्वर सिंह व जिला बल के जवान शामिल थे. इसे भी पढ़ें-  मोदी">https://lagatar.in/modi-is-lucky-surjewala-shared-old-statement-of-modi-earned-a-profit-of-26-lakh-crores-from-tax-loot-on-diesel-petrol-in-8-years/">मोदी

नसीब वाला है… पीएम का पुराना बयान शेयर किया सुरजेवाला ने, 8 साल में डीजल/पेट्रोल पर Tax Loot से 26 लाख करोड़ का मुनाफा कमाया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp