Search

हरिहरगंज: ससुराल आया व्यक्ति लापता, पुलिस छानबीन में जुटी

Hariharganj (Palamu): बिहार के अरवल जिले के मेहंदिया थाना क्षेत्र के बौद्धविद्या गांव निवासी अजीत कुमार सिंह ने हरिहरगंज थाने में अपने बड़े भाई की गुमशुदगी का सन्हा दर्ज कराया है. दिए गए आवेदन में कहा है कि उसका भाई 50 वर्षीय सतीश कुमार सिंह बीते 7 जनवरी को हरिहरगंज के कटैया गांव स्थित अपने ससुराल आया था. जहां से 9 जनवरी की सुबह से वह लापता है. काफी छानबीन करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला है. हरिहरगंज पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. इसे भी पढ़ें-  निरसा">https://lagatar.in/jmm-celebrates-gurujis-78th-birthday-in-nirsa/">निरसा

में झामुमो ने गुरुजी का 78 वां जन्म दिन मनाया         
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp