Search

हरिहरगंज: महावीर क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट की विजेता बनी बरवाडीह की टीम

Akhilesh Kumar Hariharganj (Palamu): पिपरा प्रखंड के सरैया पंचायत अंतर्गत पिठौरा में रविवार को श्री महावीर क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का फाइनल मैच हुआ. यह मैच शोभीचक और एनसीसी क्रिकेट क्लब बरवाडीह के बीच खेला गया. जिसमें बरवाडीह की टीम विजेता बनी. मुख्य अतिथि के रूप में सरैया पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी प्रियंका तिवारी के पति विकास तिवारी मौजूद थे. उन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरित किया. साथ ही विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया. इसे भी पढ़ें-  IOC">https://lagatar.in/ioc-session-2023-in-india-india-to-host-olympic-committee-session-pm-modi-expressed-happiness/">IOC

Session 2023 In India: ओलंपिक समिति सेशन की मेजबानी भारत को, PM मोदी ने खुशी जतायी      
उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि अगले टूर्नामेंट में अपनी ओर से खिलाड़ियों के लिए ड्रेस की व्यवस्था करेंगे. मौके पर सीमावर्ती बिहार के पांडु पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नरेश गुप्ता, सागर सिंह, रंजीत पाल रंजन सिंह, गौरव शर्मा, सुजीत कुमार सिंह, रामजन्म सिंह, मोहन तिवारी, चंदन पासवान और विनोद सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- UP">https://lagatar.in/up-election-pm-modi-attacked-on-samajwadi-party-by-mentioning-ahmedabad-blast-case-said-they-had-given-return-gift-to-terrorists/">UP

Election : पीएम मोदी ने अहमदाबाद ब्लास्ट केस का जिक्र कर सपा को घेरा, आतंकियों को केस वापसी का रिटर्न गिफ्ट देनेवाली पार्टी       
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp