Search

हरिहरगंज : प्रसूता की मौत मामले की जांच करने पहुंची चिकित्सकों की टीम

Hariharganj (Palamu): सिविल सर्जन डा. अनिल कुमार सिंह के निर्देश पर रविवार को तीन चिकित्सकों का दल 17 नवंबर को हुए प्रसूता की मौत मामले की जांच करने हरिहरगंज सीएचसी पहुंचा. जांच दल में जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डा. एमपी सिंह, उपाधीक्षक अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर डा. राजेश कुमार अग्रवाल और अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद के उपाधीक्षक डॉ रत्नेश कुमार राम शामिल थे. जांच टीम ने सीएचसी के चिकित्सक, एएनएम और मृतक के परिजनों का बयान लिया. मृतका के भाई अवध प्रकाश ने कहा कि चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी सचेत रहते तो उसकी बहन की जान बच सकती थी. इस दौरान जांच टीम के समक्ष पांच मांगें रखी गईं. इनमें रोस्टर के अनुसार ड्यूटी में चिकित्सक का नाम, मोबाइल नंबर डिस्प्ले करने, दवा की सूची तालिका डिस्प्ले करने, एक्सरे मशीन और सीएचसी में सीसीटीवी लगाने और नवनिर्मित भवन में सीएचसी को शिफ्ट करने की मांग शामिल है. इसे भी पढ़ें-   किसान">https://lagatar.in/farmers-organizations-meeting-will-now-be-held-on-november-27-an-open-letter-will-be-written-to-pm-modi-the-schedule-will-continue-as-it-is/">किसान

संगठनों की बैठक अब 27 नवंबर को होगी, पीएम मोदी को खुला पत्र लिखा जायेगा, तय कार्यक्रम यथावत जारी रहेंगे        
बता दें कि इस मामले को लेकर लोगों ने सीएचसी में आक्रोश प्रदर्शन किया था. इस कारण शनिवार को सीएचसी के चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों ने कार्य का बहिष्कार किया था. बाद में थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास के आश्वासन के बाद चिकित्सकों ने स्वास्थ्य सेवा बहाल की थी. जांच के दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अरुण कुमार सिंह, डा. आसिफ रजा, डा. तौहीद अहमद और मृतका के परिजन मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-   राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-said-modi-lies-people-do-not-trust-singhvi-said-china-has-established-a-village-in-arunachal/">राहुल

गांधी ने कहा, मोदी झूठ बोलते हैं, जनता को भरोसा नहीं, सिंघवी बोले, चीन ने अरुणाचल प्रदेश में गांव बसाया, पीएम मोदी चुप हैं [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp