Search

हरिहरगंज: मोबाइल दुकान में चोरी, लाखों के सामान ले गये चोर

Hariharganj (Palamu): शहर के मेन रोड स्थित गोल्डेन मोबाइल दुकान में शुक्रवार की रात चोरी हुई. चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर चोरी कर ली. इसकी सूचना नेपाली पहरेदार द्वारा गोल्डेन अंसारी को रात करीब दो बजे दी गई. सूचना मिलने पर जब दुकान में आकर देखा तो पूरी दुकान खाली थी. इसे भी पढ़ें- केरल">https://lagatar.in/kerala-governor-arif-mohammad-khan-said-jinnahs-demand-for-pakistan-was-not-justified/">केरल

के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बोले, जिन्ना की पाकिस्तान की मांग जायज नहीं थी          

हरिहरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज

सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. चोरी की घटना का जायजा लेने के साथ ही पुलिस छानबीन में जुट गई. दुकान के मालिक गोल्डेन अंसारी ने चोरी की घटना की प्राथमिकी हरिहरगंज थाने में दर्ज करायी. बताया कि इसमें करीब 10 लाख रुपए मूल्य के मोबाइल, लैपटॉप और अन्य सामान की चोरी हुई है. पुलिस छानबीन में जुट गयी है. इसे भी पढ़ें-  PMO">https://lagatar.in/on-summoning-the-election-commissioners-in-the-pmo-the-opposition-slammed-said-to-what-extent-the-modi-government-will-stoop-down-on-destroying-the-institutions/">PMO

में चुनाव आयुक्तों को तलब करने पर विपक्ष का हल्ला बोल, कहा, मोदी सरकार संस्थाओं को नष्ट करने पर किस हद तक नीचे गिरेगी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp