Search

हरिहरगंज : सांसद व विधायक को ज्ञापन सौंपेगी ग्राम विमुक्त संघर्ष समिति

Akhilesh kumar Hariharganj  (Palamu) :  प्रखंड क्षेत्र के अररुआ कला गांव में मंगलवार को सामुदायिक भवन प्रांगण में लखन देव पासवान की अध्यक्षता में नगर पंचायत ग्राम विमुक्त संघर्ष समिति की समीक्षात्मक बैठक की गई. बैठक में बीते 11 मार्च को हरिहरगंज प्रखंड कार्यालय के सामने नवसृजित नगर पंचायत से शत प्रतिशत कृषि आधारित अररुआ कला, विशुनपुर, खाप कटैया, कोसडीहरा, पिपरा गांव को अलग कराने की मांग को लेकर संपन्न धरना- प्रदर्शन के साथ ही कई बिंदुओं पर चर्चा की गई. बैठक में सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किए गए. नगर पंचायत से गावों को अलग हटाने की मांग पर जोर देने के लिए बैठक में सर्वसम्मति से क्षेत्रीय विधायक कमलेश कुमार सिंह के साथ ही पलामू सांसद वीडी राम से मिलकर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. इसे लेकर आगामी रविवार को खाप कटैया के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बैठक की जायेगी.

उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर करने का निर्णय

समिति के सभी सदस्यों और ग्रामीणों से इसके लिए संसाधन की व्यवस्था में सार्थक सहयोग करने की अपील भी की गई. नगर पंचायत से गांवों को हटाने को लेकर उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में समिति के अध्यक्ष रामजी पासवान, संरक्षक कृष्ण कुमार सिंह के अलावा धर्मेंद्र कुमार उर्फ पटेल जी, विकास कुमार सिंह, अभय कुमार सिंह, पांचू यादव, बिनोद लाल पासवान, बलदेव भुइयां, संतोष यादव, राजकिशोर पासवान, बिपिन कुमार, श्याम पासवान, राहुल, रविंद्र, अजय, सुजीत, धनु पासवान आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें - राजनीति">https://lagatar.in/i-do-politics-not-for-business-but-with-a-sense-of-service-minister-mithilesh-thakur/">राजनीति

व्यापार के लिए नहीं, सेवा भाव से करता हूं : मंत्री मिथिलेश ठाकुर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp