Search

हरिहरगंज : लू लगने से महिला की गई जान, आश्रितों को मुआवजा देने की हो रही मांग

Hariharganj/Palamu:  प्रखंड के ढाब कला गांव निवासी रामराज राम की 50 वर्षीय पत्नी शिला देवी की लू लगने से शनिवार सुबह मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि बीते शुक्रवार को बकरी चराने के दौरान उसे लू लग गया था. लू की चपेट में आने के बाद उसे बचाने के लिए परिवार वालों ने काफी प्रयास किया. बाबजूद इसके उसे नहीं बचाया जा सका. मृतका की असामयिक मौत से आहत चार बेटियों समेत दो पुत्रों का रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतका गरीब थी और बकरी पालन कर अपना घर चला रही थी. उसकी असामयिक मौत पर वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति पलामू प्रमंडल के सुनील पासवान, जिला इकाई के अध्यक्ष संदीप पासवान सहित संगठन के तमाम पदाधिकारियों ने दुखद बताया. वहीं सेमरबार पंचायत के मुखिया जितेंद्र पासवान सहित वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति ने मृतका के परिवारों नियमानुसार सरकारी सहायता देने की गुहार लगाई है. साथ ही उन्होंने इस भीषण गर्मी और लू से बचाव को लेकर पलामू वासियों से सतर्कता बरतने की अपील की है. छोटे बच्चों,बुजुर्गों और पालतू पशुओं का विशेष ख्याल रखने की बात कही है. इसे भी पढ़ें -Jamsedpur">https://lagatar.in/jamsedpur-placement-of-9-students-of-nttf-rd-tata-technical-center-in-various-companies/">Jamsedpur

: एनटीटीएफ आरडी टाटा टेक्निकल सेंटर के 9 छात्रों का विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp