Search

हरिहरगंज: जिप प्रतिनिधि ने PACS में किया धान क्रय केंद्र का उद्घाटन

Hariharganj (Palamu): हरिहरगंज के सलैया पैक्स में गुरुवार को जिप प्रतिनिधि कमलेश कुमार यादव ने सरकारी धान क्रय केंद्र का उद्घाटन किया. इस अवसर पर कमलेश यादव ने कहा कि केंद्र में नियमानुसार निबंधित किसानों से ही सरकार द्वारा निर्धारित दर पर धान का क्रय किया जाएगा. क्षेत्र के निबंधित किसान केंद्र में आकर अपना धान बेच सकते हैं. उन्होंने कहा कि धान अधिप्राप्ति केंद्र खुलने से सरकार के द्वारा निर्धारित मूल्य का लाभ किसानों को मिलेगा. इसे भी पढ़ें-  राष्ट्रीय">https://lagatar.in/pm-modi-pays-tribute-to-martyrs-at-national-war-memorial-93000-pakistani-soldiers-surrendered/">राष्ट्रीय

युद्ध स्मारक पर पीएम मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों ने किया था आत्मसमर्पण         

किसान को रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी 

PACS अध्यक्ष रामनंदन यादव ने कहा कि केंद्र में किसान को धान बेचने के पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है. जो किसान पहले से रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं, उन्‍हे फिर कराने की जरुरत नहीं है. मौके पर क्रय पदाधिकारी रोहन देव, पंसस सुरेंद्र साव, उप मुखिया सनोज गुप्ता, पूर्व मुखिया रघुनंदन साव, समाजसेवी विजय सिंह और अक्षय सिंह समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-    देहरादून">https://lagatar.in/dehradun-rahul-gandhi-remembers-the-martyrs-surrounded-pm-modi-on-employment-farmers-demonetisation-gst-capitalists-corona-all/">देहरादून

:  राहुल गांधी ने शहीदों को याद किया, रोजगार, किसान, नोटबंदी, जीएसटी, पूंजीपति, कोरोना सब पर पीएम मोदी को घेरा [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp