Search

सरायकेला-खरसावां-कुचाई के कई गांवों में हरिनाम संकीर्तन आयोजित

Kharsawan: दोल पूर्णिमा के मौके पर खरसावां-कुचाई के एक दर्जन से अधिक स्थानों में हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. संकीर्तन स्थलों पर राधा-कृष्ण की भव्य प्रतिमा स्थापित कर विधि पूर्वक पूजा अर्चना की गई. झारखंड व बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों से आई संकीर्तन मंडलियों द्वारा हरिनाम का जाप किया. इसे भी पढ़ें: कश्मीरी">https://lagatar.in/pakistan-and-terrorism-responsible-for-exodus-of-kashmiri-pandits-ghulam-nabi-azad/">कश्मीरी

पंडितों के पलायन के लिए पाकिस्तान और आतंकवाद जिम्मेदार : गुलाम नबी आजाद

पूजा अर्चना के लिये बड़ी संख्या में लोग पहुंचे

[caption id="attachment_270805" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/20mjsr1a-300x284.jpg"

alt="" width="300" height="284" /> खरसावां के कुम्हारसाही में स्थापित राधा-कृष्ण की प्रतिमा.[/caption] खरसावां के कुम्हारसाही, संतारी, कुदासिंगी, पिंडकी, सरायकेला के केंदुआ, गम्हरिया के नेंगटासाही आदि गांवों में हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. संकीर्तन मंडलियों द्वारा राधा-कृष्ण के विभिन्न लीलाओं का बखान करते हुए संकीर्तन पेश किया गया. संकीर्तनों में पूजा अर्चना के लिये बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे.

हरिनाम संकीर्तनों में शामिल हुए अर्जुन मुंडा, पूजा अर्चना की

[caption id="attachment_270806" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/20mjsr1b.jpg"

alt="" width="600" height="271" /> हरिनाम संकीर्तन में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा.[/caption] खरसावां, कुचाई के गांवों में आयोजित संकीर्तनों में केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा भी शामिल हुए. मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने राधा-कृष्ण की परिक्रमा कर क्षेत्र की खुशहाली के लिये मन्नत मांगी. उन्होंने कहा कि कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने हमें सद्कर्म करने का संदेश दिया है. भगवान कृष्ण की यह शिक्षा युगों-युगों तक प्रासंगिक बनी रहेगी.

इस तरह के कार्यक्रमों से शांति व शक्ति मिलती है: अर्जुन मुंडा

उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों में आने से मन को शांति मिलती है तथा जनहित में सद्कर्म करने की शक्ति मिलती है. मौके पर केंद्रीय मंत्री ने लोगों को होली की शुभकामनाएं भी दी. इस दौरान पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय समेत पार्टी के कार्यकर्ता व स्थानीय लोग भी मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें: शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-march-20-beware-the-storm-is-coming-nuclear-attack-on-ukraine/">शाम

की न्यूज डायरी।।20 मार्च।।सावधान आ रहा तूफान आसनी। यूक्रेन पर परमाणु हमले का अंदेशा। तमाड़ में हाथियों का आतंक।10 लाख का इनामी अरेस्ट। होली खुमारी में 68 घायल। बिहार के अलावा कई वीडियो।।
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp