Search

हरीश रावत ने कहा, किसान विरोधी भाजपा का मददगार नहीं बनें कैप्टन, सोनिया गांधी के साथ खड़े होने का समय

NewDelhi : कैप्टन अमरिंदर सिंह को किसान विरोधी भाजपा का मददगार नहीं बनना चाहिए. पंजाब के कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने यह राय  कैप्टन अमरिंदर सिंह को दी है. इस क्रम में रावत ने कहा कि यह समय सोनिया गांधी के साथ खड़े होने का है. दावा किया कि कांग्रेस ने अमरिंदर सिंह को दो बार सीएम बनाया, उनका बहुत सम्मान किया. रावत ने जानकारी दी कि दो बार कॉल कर अमरिंदर को मनाने की कोशिश भी की गयी थी. हरीश रावत का कहना था कि कैप्टन के हालिया बयान जरूर किसी के प्रभाव में आकर दिये गये हैं. हरीश रावत ने कहा कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि कांग्रेस ने अमरिंदर सिंह का अपमान किया. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-launches-swachh-bharat-mission-urban-2-0-an-exercise-to-strengthen-waste-management-in-500-cities/">पीएम

मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन-अर्बन 2.0 का शुभारंभ किया, 500 शहरों में वेस्ट मैनेजमेंट को मजबूत करने की कवायद

कैप्टन ने जो बातें कहीं हैं उनपर फिर से विचार करें

जान लें कि  कल गुरुवार को अमरिंदर सिंह ने साफ कर दिया था कि वह भाजपा तो जाइन नहीं करेंगे लेकिन कांग्रेस को जरूर छोड़ देंगे, क्योंकि उनका जो अपमान हुआ वह उनको बर्दाश्त नहीं है. इस बयान पर रावत ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जो बातें कहीं हैं उनपर फिर से विचार करें.   राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि अमरिंदर सिंह अपनी अलग पार्टी बना सकते हैं. सूत्रों के अनुसार  अगले 15 दिन के अंदर अमरिंदर सिंह नयी पार्टी बना लेंगे. करीब एक दर्जन कांग्रेसी नेता भी उनके संपर्क में हैं. थोड़ा पीछे जायें तो नवजोत सिंह सिद्धू के साथ चले लंबे विवाद के बाद अमरिंदर सिंह ने सीएम पद से इस्तीफा दिया था. इसके बाद कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का सीएम बनाया था. सिद्धू और चन्नी के बीच जारी खींचतान के चलते सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. इसे भी पढ़ें :  किसानों">https://lagatar.in/farmers-asked-permission-to-protest-at-jantar-mantar-sc-said-you-are-strangling-the-city-should-people-stop-business/">किसानों

ने जंतर मंतर पर प्रदर्शन की इजाजत मांगी, मिली फटकार, SC ने कहा, आप शहर का गला घोंट रहे हैं, क्या लोग बिजनेस बंद कर दें?
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp