Search

पंज प्यारे बयान पर हरीश रावत का प्रायश्चित, गुरुद्वारा साहिब में लगाई झाड़ू, जूते  साफ किये

 ChandiGarh : पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने शुक्रवार को नानकमत्ता के श्री गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेका,  झाड़ू लगाई और जूते साफ किये. बता दें कि हरीश रावत  प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू  और चार कार्यकारी अध्यक्षों को पंज प्यारा कहकर विवाद में फंस गये थे. जान लें कि  विवाद बढ़ने के तुरंत बाद ही हरीश रावत ने एक फेसबुक पोस्ट पर कहा था कि प्रायश्चित के रूप में वो उत्तराखंड के किसी गुरुद्वारे में झाड़ू लगायेंगे और सफाई करेंगे.  कहा था कि उनका मकसद सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. इसे भी पढ़ें : प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/pm-modi-may-visit-america-by-the-end-of-this-month-possible-date-23-24-september/">प्रधानमंत्री

मोदी इस माह के अंत में अमेरिका जा सकते हैं, संभावित तिथि 23-24 सितंबर  

हरीश रावत ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर किया 

हरीश रावत ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, नानकमत्ता श्री गुरुद्वारा साहब में मैंने प्रायश्चित स्वरूप कुछ देर झाड़ू लगाकर सफाई की. मैं, सिख धर्म और उसकी महान परंपराओं के प्रति हमेशा समर्पित भाव और आदर भाव रखता रहा हूं. मैं पुनः आदर सूचक शब्द समझकर उपयोग किये गये अपने शब्द के लिए मैं सबसे क्षमा चाहता हूं. इससे पहले रावत ने फेसबुक पर लिखा, कभी आप आदर व्यक्त करते हुए, कुछ ऐसे शब्दों का उपयोग कर देते हैं जो आपत्तिजनक होते हैं. मुझसे भी अपने अध्यक्ष व चार कार्यकारी अध्यक्षों के लिए पंज प्यारे शब्द का उपयोग करने की गलती हुई है. इसे भी पढ़ें : सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-collegium-sent-68-names-to-modi-government-for-appointment-of-judges-in-12-high-courts/">सुप्रीम

कोर्ट कॉलेजियम ने 12 हाई कोर्ट में जजों की नियुक्ति के लिए 68 नाम मोदी सरकार को भेजे

मैं लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए क्षमा प्रार्थी हूं

इससे पूर्व हरीश रावत ने कहा था कि मैं इतिहास का विद्यार्थी हूं.  पंज प्यारों के अग्रणी स्थान की किसी और से तुलना नहीं की जा सकती . मुझसे  गलती हुई है, मैं लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए क्षमा प्रार्थी हूं. मैं प्रायश्चित स्वरूप अपने राज्य के किसी गुरुद्वारे में कुछ देर झाड़ू लगाकर सफाई करूंगा. मैं सिख धर्म और उसकी महान परंपराओं के प्रति हमेशा समर्पित भाव और आदर भाव रखता रहा हूं. विवाद की पृष्ठभूमि में जायें तो हरीश रावत ने पंजाब कांग्रेस के प्रमुख सिद्धू और चार कार्यकारी अध्यक्षों पवन गोयल, कुलजीत सिंह नागरा और पंजाब कांग्रेस के महासचिव परगट सिंह के साथ बैठक की थी. बैठक बाद पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने सिद्धू और कार्यकारी अध्यक्षों को पंज प्यारा बताया था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp