Jamshedpur : वीमेंस कॉलेज में हिंदी दिवस पर मनाए जा रहे पखवाड़े का बुधवार को समापन समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कृष्ण सिन्हा संस्थान के सचिव हरिवल्लव सिंह `आरसी` ने की. इस दौरान प्राचार्य सबीहा यूनुस भी उपस्थित थीं. हिंदी का मान बढ़ाते हुए हरिवल्लव सिंह `आरसी` ने कहा कि आज अंग्रेजी से ज्यादा हिंदी भाषा व्यापक और विस्तृत है. इसे भी पढ़ें : केयू">https://lagatar.in/ku-in-lbsm-college-the-non-teaching-staff-will-be-reinstated-on-22-vacant-posts-in-class-iii-and-16-in-class-iv/">केयू
: एलबीएसएम कॉलेज में शिक्षकेत्तर कर्मचारी के तृतीय वर्ग में 22 व चतुर्थ वर्ग में 16 रिक्त पदों पर होगी बहाली इसकी समृद्धि के लिए सभी को आगे आना चाहिए. वहीं, हिंदी पखवाड़े में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का संचालन बीएड की छात्रा आकांक्षा नाग ने और धन्यवाद ज्ञापन डॉ रमा सुब्रमण्यम ने किया. कार्यक्रम में शिक्षा संकाय की विभागाध्यक्ष डॉ त्रिपुरा झा, बीएड और बीपीएड विभाग के शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद थे. [wpse_comments_template]
वीमेंस कॉलेज में हिंदी दिवस पर हरिवल्लभ सिंह बोले- हिन्दी की समृद्धि के लिए सभी आगे आएं

Leave a Comment