Search

हरमू रोड गोलीबारी : तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस

Ranchi :  कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक शराब दुकान के पास रविवार देर रात आपसी विवाद में गोलीबारी हुई. इस मामले में कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.

आपसी विवाद में चली गोली

गौरतलब है कि हरमू नदी स्थित एक शराब दुकान के बाहर रविवार रात आपसी विवाद में तीन राउंड फायरिंग की गयी. गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी. गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद कोतवाली और हटिया डीएसपी मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से मामले की जानकारी ली.

 गोली चलाने वाले हो गये फरार

आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि शराब पी रहे कुछ लोग आपस में भीड़ गये. बात इतनी बढ़ गयी कि उसमें से एक व्यक्ति ने अपने पास रखी बंदूक निकाली और गोली चला दी. गोली चलने के बाद शराब दुकान के बाहर अफरा तफरी मच गयी. भय से दुकानदारों ने अपने-अपने दुकान बंद कर दिये. इस भगदड़ में गोली चलाने वाले भी मौके से फरार हो गये.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp