NewDelhi : हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोटिंग के दौरान कई जगहों से विभिन्न गुटों में मारपीट, पथराव, धक्कामुक्की की खबरें आयी है. नूंह में दो पक्षों के बीच पथराव होने की खबर है. सामने आये वीडियो में दो गुट एक दूसरे पर पत्थर फेंकते नजर आ रहे हैं. नूंह जिले की पुन्हाना विधानसभा के गांव ख्वाजाकलां में कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद इलियास और निर्दलीय उम्मीदवार रहीस खान के समर्थकों में हाथापाई की सूचना है.
36.69% voter turnout recorded till 1 pm in Haryana Assembly elections.
As of 1 pm, Mewat recorded the highest voter turnout of 42.64%, followed by Yamunanagar at 42.08% and Jind at 41.93%. Panchkula recorded the lowest voter turnout at 25.89% pic.twitter.com/xaNXGa0evk
— ANI (@ANI) October 5, 2024
#WATCH | Jhajjar, Haryana: After casting her vote, Wrestler Sangeeta Phogat says, “I am happy that I have cast my first vote for change. Everyone is tired of BJP, everyone wants that this time the government should change and are voting for the Congress government…”… https://t.co/xlVZK8Q3g8 pic.twitter.com/46WoccNvt7
— ANI (@ANI) October 5, 2024
#WATCH | Ladwa: Haryana Chief Minister and BJP candidate from Ladwa assembly constituency Nayab Singh Saini says, “The wind is in BJP’s favour, BJP government is being formed for the third time in Haryana and lotus will bloom in Ladwa with a big margin… No one can stop Congress… pic.twitter.com/XYP3bi5Ew4
— ANI (@ANI) October 5, 2024
#WATCH | Former Haryana CM and Congress leader Bhupinder Singh Hooda, his son and Congress MP Deepender Hooda cast their vote at a polling booth in Rohtak
Bhupinder Singh Hooda is Congress candidate from Garhi Sampla-Kiloi. pic.twitter.com/ICxxODsWtY
— ANI (@ANI) October 5, 2024
#WATCH | BJP candidate from Ambala Cantt Assembly seat Anil Vij casts his vote at a polling booth in Ambala, Haryana #HaryanaAssemblyElection2024 pic.twitter.com/YBZLSjD1H1
— ANI (@ANI) October 5, 2024
#WATCH | Haryana: BJP MP Naveen Jindal reaches a polling station in Kurukshetra on a horse, to cast his vote for the Haryana Assembly elections. pic.twitter.com/cIIyKHXg0n
— ANI (@ANI) October 5, 2024
कांग्रेस भाजपा ने एक दूसरे पर फर्जी वोटिंग करने का आरोप मढ़ा
यहां पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया. पुन्हाना विधानसभा के गुलालता गांव में भी मोहम्मद इलियास एवं निर्दलीय उम्मीदवार रहीस खान के समर्थक भिड़ गये थे. हिसार में नारनौंद से भाजपा उम्मीदवार कैप्टन अभिमन्यु और कांग्रेस उम्मीदवार जस्सी पेटवाड़ के समर्थकों के बीच जमकर लात घूंसे चले हैं. . दोनों दलों ने एक दूसरे पर फर्जी वोटिंग करने का आरोप मढा है. उधर महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी के धोखेरा गांव में भारी बवाल हुआ है. यहां कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प हो गयी है.
जींद के जुलाना में बूथ कैप्चरिंग को लेकर विवाद
भाजपा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस उम्मीदवार मंजू चौधरी के समर्थकों ने बूथ लूटने की कोशिश की. रोहतक का महम भी हंगामे से अछूता न रहा. हरियाणा जनसेवक पार्टी के उम्मीदवार बलराज कुंडू ने कांग्रेस कैंडिडेट बलराम दांगी के पिता पर हमले का आरोप लगाया. कहा कि आनंद दांगी ने उनके सात धक्का मुक्की की. कपड़े फाड़े. जींद के जुलाना में बूथ कैप्चरिंग को लेकर विवाद होने की खबर पर भाजपा उम्मीदवार कैप्टन योगेश बैरागी मौके पर पहुंचे. कुछ लोगों ने उनका विरोध किया. धक्का मुक्की भी की.
कैथल में सर्वाधिक 37.4, प्रतिशत मतदान हुआ है
इन सब घटनाओं के बीच दोपहर 1 बजे तक 36.69फीसदी वोटिंग होने का खबर है. कैथल में सर्वाधिक 37.4, प्रतिशत मतदान हुआ है. यमुनानगर में 37.2, पंचकूला में 28.7, अंबाला में 32.6, कुरुक्षेत्र 30.2, करनाल में 28.8, पानीपत में 36.6, सोनीपत में 30.8, जींद में 33.6, फतेहाबाद में 30.0, सिरसा में 28.8, हिसार में 29.3, भिवानी में 33.6, चरखी दादरी में 30.4, रोहतक में 27.6 , झज्जर में 26.2, महेंद्रगढ़ में 25.1, रेवाड़ी में 25.9, गुरुग्राम में 26.5, मेवात में 33.6, पलवल में 29.1 व फरीदाबाद में 23.1 प्रतिशत मतदान हो चुका है. मतदान को लेकर महिलाओं व युवाओं में विशेष उत्साह नजर आ रहा है.
ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने पहली बार मतदान किया
राज्य की 90 विधानसभाओं के लिए वोट डाले जा रहे हैं. चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा, कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट और जजपा के दुष्यंत चौटाला सहित 1027 अन्य उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होने वाला है. पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में अपना वोट डाला. दावा किया कि इस बार भाजपा 2014 से भी ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी. ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने पहली बार मतदान किया. कहा कि देश के युवा होने के नाते, यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम सबसे अनुकूल उम्मीदवार को अपना वोट दें. चुनाव लड़ रहे प्रमुख दलों में भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो)-बहुजन समाज पार्टी (बसपा) गठबंधन और जननायक जनता पार्टी (जजपा)-आजाद समाज पार्टी (आसपा) गठबंधन शामिल हैं.