हिसार सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी सावित्री जिंदल 3800 से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं. सिरसा सीट से गोपाल कांडा पीछे चल रहे हैं.
NewDelhi : सारे Exit poll को धता बताते हुए हरियाणा में भाजपा ऐतिहासिक जीत के साथ सरकार बनाती नजर आ रही है. चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार हरियाणा की 90 सीटों में से 50 पर भाजपा आगे चल रही है. 35 पर कांग्रेस आगे है. अंबाला स्थित पार्टी कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ता मतगणना के रुझानों पर खुशी मनाते हुए जश्न में डूब गये हैं. दूसरी ओर कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है.
#WATCH | #HaryanaElections | Jind: After winning from Julana, Congress candidate Vinesh Phogat says, “This is the fight of every girl, every woman who chooses the path to fight. This is the victory of every struggle, of truth. I will maintain the love and trust that this country… pic.twitter.com/glAaySd6Ta
— ANI (@ANI) October 8, 2024
#WATCH | Bhiwani, Haryana: BJP’s Shruti Choudhry says, “People have blessed me one-sidedly. I thank them from my heart…People have expressed their desire through votes and declared that they are with the BJP…” https://t.co/KS8yUEyU4n pic.twitter.com/sP8R3IEGx5
— ANI (@ANI) October 8, 2024
#WATCH | Nuh, Haryana: Congress’s winning candidate from Nuh Aftab Ahmed says, ” I thank people of my constituency, party workers and top leadership of the party. It has been proved again that BJP’s 10-year regime, the divisive politics they did, people have voted for Congress… pic.twitter.com/0QkGD3e0KE
— ANI (@ANI) October 8, 2024
महत्वपूर्ण बात यह है कि कांग्रेस उम्मीदवार पहलवान विनेश फोगाट चुनाव जीत गयी हैं. हरियाणा विधानसभा चुनाव में उनको कांग्रेस ने जुलाना विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा था. विनेश ने बीजेपी के योगेश कुमार को 6015 मतों के अंतर से हराया. अन्य सीटों की बात करें तो समाचार लिखे जाने तक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा सीट से आगे चल रहे हैं.
अंबाला कैंट सीट से अनिल विज 1077 वोटों से आगे हो गये हैं
उचाना कलां सीट से कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह 3900 वोटों से आगे चल रहे हैं. दुष्यंत चौटाला इस सीट पर छठे नंबर पर हैं. सिरसा में गोपाल कांडा लगातार पिछड़े हुए हैं. कांग्रेस कैंडिडेट गोकुल सेतिया करीब तीन हजार वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं-रेवाड़ी सीट पर भाजपा जीत की ओर बढ़ रही है. यहां भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव 14745 वोटों से आगे चल रहे हैं. लालू यादव के दामाद चिरंजीव राव इस सीट पर दूसरे नंबर पर हैं. तोशाम सीट से श्रुति चौधरी 11,566 वोटों से आगे हैं. अनिरुद्ध चौधरी दूसरे नंबर पर हैं. – पहोवा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मंदीप चाथा ने जीत गये हैं.. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी जय भगवान शर्मा को 6553 वोटों से हराया है. खरखौड़ा सीट से भाजपा के पवन खरखोड़ा ने जीत हासिल की है. कांग्रेस के जयवीर सिंह दूसरे नंबर पर रहे. अंबाला कैंट सीट से अनिल विज 1077 वोटों से आगे हो गए हैं. इस सीट पर पहले निर्दलीय चित्रा सरवरा लीड कर रही थीं. कांग्रेस प्रत्याशी परविंदर पाल परी तीसरे नंबर पर हैं.
नूंह में कांग्रेस प्रत्याशी अफताब अहमद जीत गये हैं
नूंह में कांग्रेस प्रत्याशी अफताब अहमद जीत गये हैं. उन्हें 91,833 वोट मिले. INLD प्रत्याशी ताहिर हुसैन दूसरे नंबर पर रहे. उन्हें 44870 वोट मिले. – जींद में भाजपा प्रत्याशी डॉ. कृष्णन् लाल मिद्दा 15 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव जीत गये. उन्होंने कांग्रेस के महावीर गुप्ता को चुनाव में हरा दिया. डबवाली सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अमित सिहाग लीड कर रहे हैं, जबकि INLD कैंडिडेट आदित्य देवीलाल दूसरे नंबर पर हैं. जेजेपी प्रत्याशी दिग्विजय सिंह चौटाला तीसरे नंबर पर हैं.- सिरसा से सांसद रह चुकीं सुनीता दुग्गल इस बार रतिया सीट से चुनाव लड़ीं. वो कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह से 15 हजार वोटों से पीछे चल रही हैं. गुरुग्राम सीट पर भाजपा के मुकेश शर्मा 20 हजार से ज्यादा वोटों से आगे हैं. यहां कांग्रेस उम्मीदवार मोहित ग्रोवर तीसरे नंबर पर हैं. निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नवीन गोयल दूसरे नंबर पर हैं. हिसार सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी सावित्री जिंदल 3800 से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं. सिरसा सीट से गोपाल कांडा पीछे चल रहे हैं.