Search

हरियाणा विस चुनाव :  राहुल नाराज, कहा, नेताओं ने निजी हित को ऊपर रखा...पार्टी का हित नहीं सोचा

NewDelhi  : हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली हार पर कांग्रेस को विश्वास नहीं हो पा रहा है. खबर है कि राहुल गांधी ने हार को लेकर पार्टी नेताओं को फटकार लगाई है. आज गुरुवार को कांग्रेस ने राज्य के नेताओं के साथ बैठक की. बैठक पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई, इसमें राहुल गांधी के अलावा संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, पर्यवेक्षक अशोक गहलोत, अजय माकन, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष उदय भान, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रभारी दीपक बाबरिया,  प्रताप सिंह बाजवा शामिल थे.

कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला, कैप्टन अजय यादव को नहीं बुलाया गया

सूत्रों के अनुसार  बैठक में कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला, कैप्टन अजय यादव को नहीं बुलाया गया था. खबरों के अनुसार राहुल गांधी ने बैठक में इस बात पर नाराजगी जताई कि चुनाव में नेताओं ने निजी हित को ऊपर रखा. कहा कि पूरे चुनाव में पार्टी हित दूसरे नंबर पर रहा. नेताओं का हित पार्टी हित पर हावी रहा. सूत्रों ने अनुसार चुनाव परिणामों की जांच के लिए एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई जायेगी,  बैठक की समाप्ति के बाद अजय माकन ने कहा कि हरियाणा के नतीजे चौंकाने वाले और अप्रत्याशित हैं.  हमने बैठक में हरियाणा में हार के कारणों पर विचार किया. हम अपना विश्लेषण जारी रखेंगे.

भाजपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में  48 सीटों पर परचम लहराया है

इससे पहले राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में ईवीएम में कथित खराबी के खिलाफ शिकायत दर्ज करने को लेकर चुनाव आयोग के साथ मुलाकात करने की बात कही थी. उन्होंने एक्स पर लिखा था कि हम हरियाणा के अप्रत्याशित नतीजे का विश्लेषण कर रहे हैं. कई विधानसभा क्षेत्रों से आ रही शिकायतों से चुनाव आयोग को अवगत करायेंगे. सभी हरियाणा वासियों को उनके समर्थन और हमारे बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को उनके अथक परिश्रम के लिए दिल से धन्यवाद. हक का, सामाजिक और आर्थिक न्याय का, सच्चाई का यह संघर्ष जारी रखेंगे, आपकी आवाज बुलंद करते रहेंगे. भाजपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में 90 में से 48 सीटों पर परचम लहराया है. कांग्रेस के हिस्से में महज 37 सीटें आयी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp