अमेरिका में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने हत्याकांड को दिलवाया अंजाम
Haryana : हरियाणा के रोहतक जिले के किलोई गांव के एक शादी समारोह में गैंगवार की खबर सामने आ रही है. यहां स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने बारात में आये दो युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग की. इस गोलीबारी में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. मृतक की पहचान मंजीत अहलावत के रूप में हुई है, जो डिगल गांव से है. वह पहले दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल था. लेकिन फिलहाल वह फाइनेंस का काम करता था. वह रिश्ते में दूल्हे का भाई लगता था. जबकि घायल युवक मंदीप बलम गांव निवासी है. कहा जा रहा है कि गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने इस हत्याकांड को अंजाम दिलवाया है, जो अमेरिका में छिपा बैठा है. पुलिस के अनुसार, रोहतक के रिटोली गांव के हिमांशु भाऊ और उसके प्रतिद्वंद्वी अंकित उर्फ बाबा के बीच गैंगवार जारी है.
टेबल पर खाना खा रहे थे मंजीत-मंदीप, तभी अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग
दअरसल झज्जर जिला के डिगल गांव से किलोई गांव के भूमि गार्डन में बारात आयी थी. शादी समारोह में जश्न का माहौल था. मंजीत और मंदीप एक टेबल पर खाना खा रहे थे. तभी अचानक काले रंग की स्कॉर्पियो में वहां कुछ अपराधी पहुंचे और दोनों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. अपराधियों ने करीब 8 से 10 राउंड गोली चलायी. इस गोलीबारी में मंजीत को सिर में गोली लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि मंदीप को पैर में गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गैंगवार की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कौन है हिमांशु भाऊ, जो अमेरिका में बैठकर हरियाणा में कराता है खूनी खेल
अमेरिका में बैठा हिमांशु भाऊ रोहतक जिले के रिटोली गांव का है. हिमांशु का नाम सबसे पहले गोहाना में हलवाई मातूराम की दुकान पर फायरिंग कर करोड़ों रुपये की फिरौती वसूलने में सामने आया था. इस घटना के बाद हिमांशु भाऊ गैंग चर्चा में आया था. इसके बाद भाऊ गैंग ने कई संगीन वारदातों को अंजाम दिया है. गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने हाल ही में दिल्ली के नारायणा इलाके में एक कार शोरूम के मालिक को धमकी दी थी. हिमांशू अमेरिका में बैठकर हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान समेत कई राज्यों में अपना गैंग चलाता है. हरियाणा के कई गैंग भी उसका साथ देते हैं. इस गैंग के मुख्य सरगना काला खर्मपुर हिसार, नीरज फरीदपुर और सौरभ गिडोली गुरुग्राम हैं. सूत्रों की मानें तो सभी गैंगस्टर अब अमेरिका में हैं. वे सोशल मीडिया के जरिये युवाओं को अपनी गैंग में शामिल करते हैं और हरियाणा में खूनी खेल खेलते हैं. हिमांशु पर हरियाणा और दिल्ली में हत्या, रंगदारी, मारपीट और शस्त्र अधिनियम के 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. दिल्ली व हरियाणा पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां गैंगस्टर की तलाश में हैं.