Search

हरियाणा : आज बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, वैट घटाने की मांग को लेकर डीलर एसोसिएशन की हड़ताल

LagatarDesk : हरियाणा के लोगों को आज परेशानी हो सकती है. हरियाणा पेट्रोल-डीजल डीलर एसोसिएशन ने आज हड़ताल की घोषणा की है. इसलिए आज यानी 15 नवंबर को राज्य के सभी जिलों के पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. फिलहाल एसोसिएशन ने 24 घंटे के लिए पेट्रोल पंप बंद करने का एलान किया है. यानी हरियाणा में 15 नवंबर सुबह 6 बजे से लेकर 16 नवंबर सुबह 6 बजे तक पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेंगे.

मांग नहीं पूरी होने पर अनिश्चितकाल हड़ताल पर जायेंगे डीलर

हरियाणा में पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाये जाने को लेकर पेट्रोल-डीजल एसोसिएशन ने हड़ताल का ऐलान किया है. पेट्रोल पंप डीलरों ने कहा है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वो अनिश्चितकाल हड़ताल पर जायेंगे. एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने जानकारी दी कि हड़ताल के दौरान इमरजेंसी सेवाओं को पेट्रोल-डीजल भरवाने की छूट रहेगी. इसके साथ ही पुलिस, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, सेना की गाड़ियों में भी पेट्रोल-डीजल भरने पर पाबंदी नहीं रहेगी. इसे भी पढ़े ; कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-fire-breaks-out-in-moving-car-near-pwd-office-driver-escapes-and-saves-life/">कोडरमा

: पीडब्ल्यूडी ऑफिस के समीप चलती कार में लगी आग, ड्राइवर ने भागकर बचायी जान

ये हैं पेट्रोल-डीजल एसोसिएशन की मुख्य मांगे

  • पेट्रोल पंप डीलर्स की मांग है कि बायो डीजल के नाम पर नकली डीजल की बिक्री रोकी जाये.
  • राज्य में पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट को घटाकर पंजाब राज्य के घटे हुए वैट के बराबर किया जाये.
  • एक्ससाइज डयूटी में कटौती से डीलर्स को हुए नुकसान की भरपाई की जाये.
  • डीलर कमीशन जो 2017 के बाद से नहीं बढ़ा है उसे बढ़ाया जाये.

पंजाब और चंडीगढ़ में हरियाणा से सस्ता मिल रहा पेट्रोल-डीजल

दरअसल पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल में पेट्रोल-डीजल के रेट हरियाणा से कम हैं. इसी वजह से यहां के डीलर्स भी रेट कम करने की मांग सरकार से कर रहे हैं. हरियाणा में पेट्रोल 94.94 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि डीजल के दाम 83.75 रुपये प्रति लीटर है. वहीं राजधानी चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.23 और डीजल 80.90 रुपये बिक रहा है. इसके अलावा पड़ोसी राज्य पंजाब और हिमाचल में पेट्रोल-डीजल का भाव हरियाणा से कम है. इसे भी पढ़े ;  दिल्ली">https://lagatar.in/delhis-air-improves-today-sc-will-hear-on-pollution-again/">दिल्ली

की हवा में सुधार, आज फिर SC में प्रदूषण पर होगी सुनवाई

केंद्र के फैसले के बाद पेट्रोल पंप संचालकों को हुआ लाखों का नुकसान

बता दें कि केंद्र सरकार ने 3 नवंबर को पेट्रोल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में 5 रुपये की कटौती थी. साथ ही डीजल पर 10 रुपये क्साइज ड्यूटी कम करने का फैसला लिया था. लेकिन पेट्रोल पंप पर तेल का फुल स्टॉक होने की वजह से पेट्रोल पंप संचालकों को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. इसे भी पढ़े ;  सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-15-november-2021/">सुबह

की न्यूज डायरी।15 नवंबर।राज्य स्थापना दिवस पर खबरें।PM देंगे सौगात।।प्रियंका का ऐलान।।ऑस्ट्रेलिया T-20 वर्ल्ड कप का नया बादशाह।समेत कई खबरें और वीडियो [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp