Search

हरियाणा हिंसा : दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश, विहिप ने NIA जांच की मांग की, 44 FIR दर्ज, 116 गिरफ्तार

New Delhi : हरियाणा के मेवात-नूंह में हुई हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने आज बुधवार को देशव्यापी प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. उधर बजरंग दल ने नूंह में हिंसा के विरोध में दिल्ली में प्रदर्शन का आयोजन किया है. बजरंग दल के कार्यकर्ता दिल्ली में ब्रह्मपुरी-घोंडा चौक, बदरपुर टोल प्लाजा और उत्तम नगर-द्वारका में विरोध प्रदर्शन करेंगे. ">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">

    नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

यूपी के 11 जिलों में अलर्ट जारी  

हरियाणा में हिंसा को देखते हुए यूपी के 11 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. राजस्थान की बात करें तो भरतपुर के बाद अब अलवर में भी धारा 144 लगा दी गयी है.  नूंह में हिंसा को लेकर 29 FIR दर्ज की गयी हैं.  दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिये गये हैं. हिंसा में 10 पुलिसकर्मियों समेत 60 से अधिक लोग घायल हुए हैं. नूंह के अलावा सोहना, गुरुग्राम, पलवल समेत अन्य जगहों पर भड़की हिंसा और दंगा मामले में कुल 44 एफआईआर दर्ज की गयी है.जबकि 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नूंह हमले को एक बड़ी साजिश का हिस्सा करार दिया है. VHP ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) से हिंसा की जांच की मांग की है. सुरक्षा बलों द्वारा आसपास के जिलों में भी फ्लैग मार्च किये जाने की सूचना है. कई थाना क्षेत्रों में दोनों समुदायों के बीच शांति समिति की बैठकें की गयी है.

हिंसा की आग गुरुग्राम तक पहुंच गयी

खबर है कि हरियाणा के मेवात-नूंह में सोमवार को शुरू हुई हिंसा की आग  गुरुग्राम    तक पहुंच गयी. मंगलवार देर रात 100 लोगों की भीड़ ने गुरुग्राम के सेक्टर 57 में अंजुमन मस्जिद पर हमला किया. पुलिस के अनुसार नारे लगा रही भीड़ ने मस्जिद के अंदर पथराव किया और गोलियां चलाईं. असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर इंदर सिंह ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि हमलावरों ने मस्जिद में पहुंचे पुलिसकर्मियों पर भी फायरिंग की. भीड़ ने मस्जिद में आग भी लगा दी. पुलिस ने दो लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला.

बजरंग दल संयोजक प्रदीप शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गयी

हिंसा में अब तक दो होमगार्ड समेत 6 लोगों की मौत हो चुकी है.  हिंसा में घायल हुए बजरंग दल संयोजक बादशाहपुर प्रखंड प्रदीप शर्मा की इलाज के दौरान दिल्ली के सफ्दरजंग अस्पताल में मौत हो गयी. नूंह में कर्फ्यू जारी है, गया है. अर्धसैनिक बलों की 20 टुकड़ियां तैनात की गयी है. नूंह, पलवल, मानेसर, सोहाना और पटौदी में इंटरनेट बंद कर दिया गया. प्रशासन के अनुसार स्थिति काबू में बताई है.

बृजमंडल यात्रा के दौरान पथराव हो गया  

मामले की तह में जायें तो, नूंह में हिंदू संगठनों ने हर साल की तरह बृजमंडल यात्रा निकालने की घोषणा की थी. सोमवार को निकाली गयी बृजमंडल यात्रा के दौरान इस पर पथराव हो गया था. देखते ही देखते हिंसा शुरू हो गयी. सैकड़ों कारें फूंक दी गयी. साइबर थाने पर भी हमला किया गया. फायरिंग भी हुई. एक मंदिर में सैकड़ों लोग बंधक बना लिये गये. खबर मिलते ही पुलिस ने वहां से लोगों को सुरक्षित निकाला. पुलिस पर भी भीड़ ने हमला किया.

प्रदर्शनकारियों ने हाईवे जाम किया 

नूंह हिंसा के विरोध में व्यापारियों ने मंगलवार को 20 किलोमीटर लंबे बादशाहपुर-सोहना मार्ग पर दुकानें बंद कर दीं. मानेसर में आसपास के ग्रामीणों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे जाम कर दिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp