Search

हरियाणा हिंसा : दो होम गार्ड्स समेत तीन की मौत, नूंह में कर्फ्यू लगाये जाने की खबर

Chandigarh : हरियाणा के मेवात और सोहना में दो समुदायों के बीच हुए बवाल की आग गुरुग्राम और फरीदाबाद तक पहुंच गयी है. खबर है कि यहां दोनों समुदायों के लोगों ने एक दूसरे पर जमकर पत्थबाजी की. लगभग 90 गाड़ियों में तोड़फोड़ की गयी और आग लगा दी गयी. बवाल नूंह से शुरू हुआ था.               ">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">

   नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

ब्रजमंडल यात्रा के दौरान दो गुटों में भिड़ंत हो गयी  

यहां ब्रजमंडल यात्रा के दौरान दो गुटों में भिड़ंत हो गयी थी. पत्थरबाजी के साथ साथ फायरिंग भी हुई. खबरों के अनुसार हिंसा में दो होम गार्डस समेत तीन लोगों की मौत हो गयी है. 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हैं. नूंह में कर्फ्यू लगा दिया गया है. इंटरनेट पर तीन दिन के लिए रोक लगा दी गयी है. गुरुग्राम, फरीदाबाद और रेवाड़ी में धारा 144 लग गयी है.

स्कूल-कॉलेज बंद करने का आदेश

स्कूल-कॉलेज बंद करने का आदेश जारी किया गया है. हरियाणा सरकार ने केंद्र सरकार से रैपिड एक्शन फोर्स की 20 कंपनियां देने की गुहार लगाई हैं. इन कंपनियों को जिले के संवेदनशील इलाकों में तैनात किया जायेगा.

धार्मिक स्थल में आग लगा दी

खबर है कि गुरुग्राम में देर रात अज्ञात लोगों ने सेक्टर-57 के एक धार्मिक स्थल में आग लगा दी. 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हुए हैं. आग लगाये जाने की सूचना मिलते ही दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाई.

मनोहर लाल खट्टर ने कहा, घटना दुर्भाग्यपूर्ण है

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं सभी लोगों से प्रदेश में शांति बनाए रखने की अपील करता हूं. दोषी लोगों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जायेगा. उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने जानकारी दी है कि कि पुलिस ने नूंह के एक शिव मंदिर से लगभग 2,500 पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला है. इनमें श्रद्धालु सहित वे लोग शामिल थे जिन्होंने दोनों पक्षों के बीच झड़प के दौरान वहां शरण पाने पहुंचे थे.

बृजमंडल यात्रा में बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल थे

मामले की तह में जायें तो नूंह में हिंदू संगठनों द्वारा ब्रजमंडल यात्रा निकाला जाना तय था. मेवात में शिव मंदिर के सामने से बृजमंडल यात्रा निकाली जा रही थी. उसी समय यात्रा पर पथराव शुरू हो गया. बृजमंडल यात्रा में बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल थे. नासिर-जुनैद हत्याकांड में वांटेड मोनू मानेसर ने वीडियो शेयर कर यात्रा में अधिक से अधिक लोगों से पहुंचने की अपील की थी. कहा था कि वह खुद इस रैली में शामिल होगा. हालांकि, मोनू मानेसर शामिल नहीं हुआ. लेकिन बिट्टू बजरंगी (कथित गोरक्षक) के शामिल होने की खबर से तनाव बढ़ा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment