Search

हरियाणवी सिंगर प्रांजल दहिया ने स्टेज पर बदतमीज शख्स को लगाई फटकार, वीडियो वायरल

Lagatar desk : हरियाणा की फेमस सिंगर प्रांजल दहिया इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं. वजह है उनका एक लाइव परफॉर्मेंस वीडियो, जो हाल ही में इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया है.वायरल वीडियो में प्रांजल अपने फैंस के बीच एक अनुचित व्यवहार पर पलटवार करती नजर आ रही हैं, जिससे दर्शकों और आयोजकों की सुरक्षा तथा जिम्मेदारियों पर नई बहस छिड़ गई है.

 

स्टेज पर बीच में रोका शो


वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रांजल स्टेज पर परफॉर्म कर रही होती हैं, तभी अचानक वह अपना शो रोक देती हैं. इसके बाद वह सीधे दर्शकों की ओर मुखातिब होती हैं और भीड़ में मौजूद एक व्यक्ति को अनुचित व्यवहार के लिए फटकार लगाती हैं. बताया जा रहा है कि यह घटना किसी सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान हुई, जहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

 

प्रांजल ने क्या कहा


प्रांजल दहिया ने भावुक लेकिन दृढ़ अंदाज में कहा,आप लोगों को सोचना चाहिए कि स्टेज पर खड़ी कलाकार आपकी बहन या बेटी की उम्र की भी हो सकती है. इसलिए ठीक से व्यवहार करें.इसके बाद उन्होंने उस व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए कहा -ताऊ, तेरी छोरी की उम्र की हूं मैं. थोड़ा खुद पर कंट्रोल करो.

 

सोशल मीडिया पर वायरल


प्रांजल का यह रुख सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है. कई यूजर्स ने उनके साहस और आत्मसम्मान की तारीफ की है और कहा कि कलाकारों को ऐसी परिस्थितियों में चुप नहीं रहना चाहिए. वहीं कुछ लोग आयोजकों पर सवाल उठा रहे हैं कि आखिर ऐसी घटनाएं बार-बार क्यों होती हैं और सुरक्षा इंतजाम क्यों पर्याप्त नहीं होते.

 

वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस ने मांग की है कि लाइव शो में सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत की जाए, ताकि कलाकार बिना किसी डर या असहजता के परफॉर्म कर सकें. फिलहाल इस पूरे मामले पर प्रांजल दहिया की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp